Actor Sonu Sood Thanked For Appreciation From Jodhpur Police – Sonu Sood को Jodhpur Police ने भेजा ‘सम्मान’, VIDEO पोस्ट कर एक्टर ने कहा ‘शुक्रिया’

सोनू सूद फाउंडेशन की तरफ से जोधपुर के कोरोना और ब्लैक फंगस मरीज़ों को तत्काल सेवा और मदद पहुंचाई गई थी। इन सामाजिक सरोकारों में भूमिका को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सोनू सूद को स्मृति चिन्ह भिजवाया था।
जयपुर/जोधपुर।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने जोधपुर पुलिस ( Jodhpur Police ) कमिश्नरेट की ओर से भेजे गए सामान पर शुक्रिया अदा किया है। एक वीडियो सन्देश भेजते हुए सोनू सूद ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि जोधपुर पुलिस ने उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सरहाना की और उन्हें सम्मान स्वरुप स्मृति चिन्ह भिजवाया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सोनू सूद फाउंडेशन की तरफ से जोधपुर के कोरोना और ब्लैक फंगस मरीज़ों को तत्काल सेवा और मदद पहुंचाई गई थी। इन सामाजिक सरोकारों में भूमिका को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सोनू सूद को स्मृति चिन्ह भिजवाया था।
वीडियो में सोनू सूद ने कहा कि कोरोना से जंग सभी को मिलकर लड़नी होगी तभी इसपर जीत नसीब होगी। उन्होंने जोधपुर की जनता और पुलिस का आभार जताते हुए सभी को सुरक्षित रहने के लिए सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की।
Video Credit: Jodhpur Police
श्री जोस मोहन पुलिस कमिश्नर जोधपुर एवं श्री राजेश कुमार मीना DCP HQ&T ने कोरोना काल में जोधपुर की जनता के लिए मानवीय कार्य हेतु सोनू सूद का किया सम्मान। जिसके लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो के माध्यम से जोधपुर की जनता एवं पुलिस का आभार प्रकट किया।@SonuSood @Hiteshjdr pic.twitter.com/rvJsXY91Uv
— Jodhpur Police (@CP_Jodhpur) June 5, 2021