Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया के विवाद पर अभिनेता विंदू दारा सिंह ने कहा- आज कल मर्यादा…

Last Updated:February 28, 2025, 08:54 IST
इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो बनाने वालों का जो आर्ट फॉर्म है इतना बड़ा हो गया है कि इसे रोक पाना अब मुश्किल है. उन्होंने कहा कि लेकिन भारत का यह कल्चर नहीं है. भारत एक महान देश है X
रणवीर अल्लाहबादिया पर अब इस बॉलीवुड अभिनेता का बयान आया सामने
हाइलाइट्स
रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी पर विवाद जारी.विंदू दारा सिंह ने कहा, “भारत का यह कल्चर नहीं है.”वीडियो देखने वालों को मर्यादा तय करनी होगी.
नई दिल्ली: रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों अपनी आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में अश्लील टिप्पणी करने के बाद से ही उनके खिलाफ पूरे देश भर के लोगों में गुस्सा साफ तौर पर देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में इसी मुद्दे पर हमने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और साल 2009 में बिग बॉस के तीसरे सीज़न का खिताब जीत चुके विंदू दारा सिंह से खास बातचीत की.
व्यूज का है सारा खेल
आपको बता दें कि विंदू दारा सिंह दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान जब हमने रणवीर अल्लाहबादिया के मुद्दे पर उनसे बात की, तो उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह के वीडियो बनाते हैं और उन्हें जो लोग देखते हैं, खास तौर पर उन्हें यह समझना होगा कि यह जो कंटेंट है और यह जो वीडियो हैं ये देखने लायक नहीं है. जब ऐसे वीडियो को पसंद करने वालों को समझ आ जाएगा कि ये वीडियो देखने लायक नहीं है और इन्हें नहीं देखा जाना चाहिए तब जो लोग इस तरह के वीडियो बनाते हैं वो बनाना बंद कर देंगे. अभी देखने वालों की तादाद ज्यादा है, इसीलिए उन्हें ऐसे वीडियो पर अच्छे व्यूज मिल जाते हैं जिससे वो लगातार इस तरह के वीडियो को बनाते रहते हैं.
हमें खुद तय करनी होगी मर्यादा
विंदू दारा सिंह ने कहा कि पता नहीं आजकल के बच्चे इस तरह के वीडियो क्यों देखना पसंद करते हैं. ऐसे वीडियो का हमारे देश और समाज पर गलत असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो बनाने वाले को तो कोई रोक नहीं सकता और कोई सेंसरशिप नहीं लग सकती. तो बेहतर होगा कि हम लोग अपनी मर्यादा खुद तय कर लें कि हमें क्या देखना और क्या नहीं. हमें वही चीज देखनी चाहिए या ऐसी वीडियो बनाने चाहिए जिसका समाज, देश और बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़े.
भारत का यह कल्चर नहीं है
इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो बनाने वालों का जो आर्ट फॉर्म है इतना बड़ा हो गया है कि इसे रोक पाना अब मुश्किल है. उन्होंने कहा कि लेकिन भारत का यह कल्चर नहीं है. भारत एक महान देश है और यहां पर इस तरह के वीडियो या इस तरह की भाषा कोई पसंद नहीं करेगा, क्योंकि आजकल लोग कुछ भी वीडियो बना दे रहे हैं. हर किसी के हाथ में मोबाइल है. बच्चे भी अपना ज्यादा वक्त मोबाइल पर बिताते हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि कुछ दायरा या मर्यादा हम खुद तय कर लें जिससे इस तरह के वीडियो को देखने और बनाने पर रोक लग सके.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 28, 2025, 08:51 IST
homedelhi
रणवीर अल्लाहबादिया के विवाद पर अभिनेता विंदू दारा सिंह ने कहा- आज कल मर्यादा..