एक्ट्रेस चित्तजल्लू कृष्णवेनी का निधन: तेलुगू सिनेमा में योगदान

Last Updated:February 16, 2025, 19:33 IST
Krishnaveni Life Story: तेलुगू फिल्म जगत की मशहूर एक्ट्रेस चित्तजल्लू कृष्णवेनी का रविवार 16 फरवरी को उम्र से जुड़ी बीमारी के कारण निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. उन्होंने साउथ सिनेमा के दिग्गजों एनटीआर और घंटा…और पढ़ें
चित्तजल्लू कृष्णवेनी साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार थीं. (फोटो साभार: IANS)
हाइलाइट्स
मशहूर एक्ट्रेस चित्तजल्लू कृष्णवेनी का 100 साल की उम्र में निधन.एनटीआर और घंटासला वेंकटेश्वर राव को किया था लॉन्च.2004 में रघुपति वेंकैया पुरस्कार से सम्मानित.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस चित्तजल्लू कृष्णवेनी ने रविवार 16 फरवरी को अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वे अपने अभिनय और तेलुगू सिनेमा के प्रति जुनून के लिए जाना जाता है. उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को अपने काम से एक अलग आकार दिया. उन्होंने कई ऐतिहासिक फिल्मों में काम किया, जिन्हें सिनेप्रेमी आज भी याद करते हैं. खास बात है कि उन्होंने एनटीआर (नंदमुरी हरिकृष्ण) और घंटासला वेंकटेश्वर राव जैसे टैलेंट को भी लॉन्च किया था.
एक्ट्रेस ने 1949 में आई फिल्म ‘केलुगुरम’ में अक्किनेनी नागेश्वर राव को कास्ट किया और कई तेलुगू फिल्मों का निर्माण किया. उन्होंने राजकुमार के साथ कन्नड़ में ‘भक्त कुंबारा’ भी बनाई, जिसमें श्रीदेवी भी अहम भूमिका में थीं. तेलुगू सिनेमा में योगदान के लिए एक्ट्रेस को साल 2004 में आंध्र प्रदेश सरकार ने रघुपति वेंकैया पुरस्कार से सम्मानित किया था. उन्होंने एक प्लेबैक सिंगर के रूप में भी अपना टैलेंट दिखाया, जिसने इंडस्ट्री पर एक खास असर डाला.
फिल्ममेकिंग से भी जुड़ी थीं एक्ट्रेसचित्तजल्लू कृष्णवेनी के निधन से फिल्म जगत में गहरा शोक है. एक्ट्रेस आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के पंगडी की रहने वाली थीं. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वह एक नाट्य कलाकार थीं. उनके पिता कृष्ण राव एक डॉक्टर थे. वह 1939 में चेन्नई चली गईं और उन्हें तेलुगू फिल्मों में अभिनय करने के कई ऑफर मिलने लगे. उन्होंने तमिल जैसी दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी अभिनय किया था. उन्होंने 1939 में मिर्जापुरम के जमींदार से शादी की. वह चेन्नई में अपने पति के शोभनचला स्टूडियो में फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में काम करने लगीं. उनका असर अगली पीढ़ी तक भी जारी रहा, उन्होंने अपनी बेटी एनआर अनुराधा को फिल्ममेकिंग के लिए गाइड भी किया.
First Published :
February 16, 2025, 19:33 IST
homeentertainment
वो एक्ट्रेस जिसने NTR को किया लॉन्च, 100 साल की आयु में ली अंतिम सास