Entertainment
Actress isha koppikar divorce confirmed with husband timmy narang sad | ईशा कोप्पिकर का तलाक हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस ने बेटी के साथ छोड़ा पति टिम्मी नारंग का घर
मुंबईPublished: Jan 08, 2024 10:25:40 am
Isha Koppikar-Timmy Narang Divorce: फेमस एक्ट्रेस ईशा कोप्पिर का पति टिम्मी नारंग संग तलाक कंफर्म हो गया है। खुद एक्ट्रेस के पति ने ये बताया है और उन्होंने कई बड़े खुलासे भी किए हैं आईये जानते हैं…
ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग का हुआ तलाक
Isha Koppikar-Timmy Narang Divorce: बॉलीवुड की ‘खल्लास गर्ल’ यानी एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर की 14 साल की शादी टूट गई है। पहले खबरें आ रही थी कि टिम्मी नारंग और ईशा अलग हो रहे हैं पर अब इस तलाक की खबर पर मुहर लग गई है। खुद एक्ट्रेस के पति टिम्मी ने इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ईशा ने अपनी 9 साल की बेटी रिआना के साथ घर छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान कई बड़े खुलासे भी किए हैं। आईये जानते हैं…