Entertainment
Actress kalki koechlin face physical abuse in childhood marriage with | Kalki Koechlin: इस लड़की का बचपन हुआ बर्बाद, बिन शादी के बनीं मां, आज हैं देश की मशहूर एक्ट्रेस
मुंबईPublished: Jan 11, 2024 01:00:15 pm
Kalki Koechlin: एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपनी लाइफ में उतार-चढ़ाव के साथ यौन शोषण का भी सामने किया है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस की लाइफ की ये कहानी
कल्कि का बचपन में हुआ था यौन शोषण, बिना शादी के बनी हैं मां
Kalki Koechlin: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन फिल्म ‘देव डी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। कल्कि के लिए उनकी जिंदगी आसान नहीं थी। बचपन में ही वो यौन शोषण का शिकार हुईं थीं। बिना शादी बेटी की मां बनीं थीं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।