उदित नारायण के सपोर्ट में आईं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद.

Last Updated:March 06, 2025, 19:49 IST
उदित नारायण को एक कॉन्सर्ट में महिला फैंस को किस करने पर भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अब उनके बचाव में 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद सामने आ हैं.
अमिताभ बच्चन संग भी कर चुकीं काम
हाइलाइट्स
उदित नारायण को महिला फैंस को किस करने पर आलोचना मिली.कुनिका सदानंद ने उदित नारायण का बचाव किया.कुनिका ने कहा, सिर्फ आदमी को ब्लेम करना सही नहीं.
नई दिल्ली. बीते महीने उदित नारायण का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक लाइव कॉन्सर्ट में महिला फैंस को किस करते नजर आ रहे थे, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. अब जानी मानी एक्ट्रेस ने उनके सपोर्ट में सामने आई हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में उदित नारायण ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गाते हुए नजर आए थे. उनकी महिला फैंस स्टेज के पास सेल्फी लेने के लिए आती हैं. फोटो खिंचवाने के बाद उदित उन्हें होंठों पर किस करते हैं.
27 साल छोटी हसीना से प्यार कर बैठे थे धर्मेंद्र! हेमा मालिनी के खौफ से खिसक लीं एक्ट्रेस, टूटी गईं सुपरहिट जोड़ी
90 के दशकी एक्ट्रेस ने की एंट्रीकुनिका सदानंद ने उदित नारायण का बचाव करते हुए कहा कि उनका किस करना गलत नहीं था लेकिन जगह गलत थी. उन्होंने कहा, ‘उदित नारायण जी ने किस किया वो तो ठीक किया, लेकिन गलत जगह पर किया. गाल पर कर देते लेकिन अब…’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं किसी को दोष नहीं देती. अब लड़की भी तो आई है सामने. आपने आदमी पर क्यों डाल दिया, कि तुमने क्यों किस किया? अब आपकी थाली में लड्डू सज के आएंगे तो फिर क्या आप खाएंगे नहीं उनको?’
सिर्फ आदमी को ब्लेम करना सही नहींउन्होंने उसी पॉडकास्ट में अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि स्टेज पर परफॉर्म करना एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है और दर्शकों की एक्साइटमेंट आपको एक अलग ही जोश में डाल देता है. उन्होंने कहा, “स्टेज शो करना ना, ये एक अलग ही भावना होती है. आप इतने एक्साइटेड होते हैं, दर्शक आपको इतना कुछ दे रहे होते हैं, आप एक हाई पर होते हैं. और जैसे ना आप नशे में होते हैं ना, उस हाई में, कभी-कभी आप ऐसा डांस का स्टेप कर देते हैं कि आपको पता नहीं था कि आप ऐसा डांस भी कर पाते हैं. आप बहुत कुछ करते हैं! आपके कुछ नोट्स ऐसे निकलते हैं, कुछ परफॉर्मेंस ऐसे निकलते हैं. मुझे पता है कि बहुत सारी औरतें मुझे ट्रैश करेंगी या ट्रोल करेंगी, कि वह क्या सोचती है, लेकिन आप खुद को भी तो देखो, आप सिर्फ आदमी को क्यों ब्लेम करोगी?’
बता दें कि एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने कभी सिंगर कुमार सानू को डेट किया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने उनके साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों ने एक-दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया था. कुनिका के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले ही कुमार सानू की रीता से शादी हो चुकी थी. हालांकि दोनों का साल 1994 में तलाक हो गया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 19:49 IST
homeentertainment
‘थाली में लड्डू आएंगे तो लपके..’, उदित नारायण के KISS कांड में 90s की हीरोइन