National
एक्ट्रेस लैला खान को 13 साल बाद मिला न्याय, सौतेला पिता हत्या का दोषी करार, 6 मर्डर से मच गई थी सनसनी
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की एक अदालत ने परवेज टाक को साल 2011 में अपनी सौतेली बेटी और अभिनेत्री लैला खान, उनकी मां और लैला के चार भाई-बहनों की हत्या के लिए दोषी ठहराया है. टाक को सबूतों को नष्ट करने का भी दोषी पाया गया है. परवेज टाक को क्या और कितनी सजा मिलेगी, इसपर 14 मई को सुनवाई होगी. सुनवाई के बाद ही सजा का ऐलान होगा. परवेज टाक को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बता दें कि लैला खान एक वक्त में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थीं. उनका घर में मर्डर कर दिया गया था. लैला ने राजेश खन्ना के साथ भी एक फिल्म में काम किया था. करीब 13 वर्षों के बाद एक्ट्रेस लैला खान के परिजनों को न्याय मिला है.
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 13:42 IST