Entertainment
Actress Nithya Menen On Alleged harassment In Tamil Industry | नित्या मेनन का हीरो ने किया फिल्म के सेट पर हैरेसमेंट? एक्ट्रेस ने बताई क्या है सच्चाई

चेन्नईPublished: Sep 27, 2023 11:02:59 am
Actress Nithya Menen: कई प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई रिपोर्ट में नित्या मेनन को तंग करने का दावा किया गया है।
नित्या मेनन कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Actress Nithya Menen: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस नित्या मेनन ने उन सभी रिपोर्ट को नकार दिया है, जिनमें दावा किया गया है कि उनका एक तमिल एक्टर ने हैरेसमेंट किया। कई सोशल मीडिया अकाउंट से एक रिपोर्ट शेयर की गई है। इसमें कहा गया है कि नित्या मेनन को एक तमिल अभिनेता ने परेशान किया है। इन रिपोर्ट के वायरल होने के बाद नित्या ने इस पर सफाई दी है।