Actress Pakhi Hegde is going to do Romance With Pradeep pandey Chintu in Upcoming movie Shooting Completed Raya

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) आज सिनेमा जगत में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. काफी लंबे समय के बाद वो एक बार अपने उसी अंदाज में फिल्मों में वापसी कर रही हैं, जैसा कि हमने पहले कभी दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के साथ देखा था. करियर के शुरुआती दौर में दोनों कलाकारों ने कई हिट फिल्मों में काम किया. यही वजह थी कि लोग दोनों को पति-पत्नी समझने लगे थे. खैर, अब वो खुद से 8 साल छोटे एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ फिल्म कर रही हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने हैदराबाद में पूरी कर ली है.
मराठी और भोजपुरी की सदाबहार एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने हैदराबाद (Hyderabad) में एक और फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी के सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu And Pakhi Hegde) हैं. पाखी ने फैंस को ये जानकारी फेसबुक अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर करके दी है. इसमें उन्होंने कहा है कि ‘गेस करिए, एक और सरप्राइज.’ हालांकि, अपनी इस पोस्ट में उन्होंने अपकमिंग फिल्म (Pakhi Hgde upcoming movie) के नाम का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इस जोड़ी की आने वाली फिल्म बेहद ही शानदार होने वाली है. आपको बता दें कि पाखी इससे पहले अभी हाल ही में शिव कांतिमणी स्टारर फिल्म ‘मणिशंकर’ (ManiShankar) की शूटिंग हैदराबाद में ही पूरी की थी. इस मूवी से वो अपना साउथ सिनेमा (South Cinema) में डेब्यू कर रही हैं.
प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ अपनी नई फिल्म को लेकर पाखी काफी एक्साइटेड हैं. उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को उनकी यह फिल्म पसंद आएगी. उन्होंने कहा है कि फिल्म बेहतरीन है. जल्द ही इसका नाम भी रिवील होगा. लेकिन, फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो रहा है. मूवी को लेकर सभी कलाकार बेहद उत्साहित हैं.
पाखी ने कहा कि ‘फिल्म के बारे में और जानकारी वो जल्द ही फैंस के साथ शेयर करेंगी. भोजपुरी में बनी यह फिल्म बेहद क्लास फिल्म होने वाली है. इसमें चिंटू पांडेय का जलवा दिखेगा ही, साथ में मेरी कैमिस्ट्री भी दर्शकों के दिल को छू लेगी.’ उन्होंने कहा कि ‘फिल्म में गाने और डायलॉग्स काफी आकर्षक हैं. फिल्म का निर्माण पूरे भव्यता के साथ किया गया है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.