Actress Poonam Pandey died today due to cervical cancer – News18 हिंदी
अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे की अचानक मौत की खबर ने इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है. पूनम पांडेय के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौत की खबर शेयर की गई है. वो महज 32 साल की थीं.
पूनम पांडेय के मैनेजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘1 फरवरी की रात को सर्वाइकल कैंसर से जंग के बाद उन्होंने दम तोड़ा है’.
आखिर क्या है सर्वाइकल कैंसर जिससे मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडेय की मौत हो गई? इस पर जब लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश में सर्वाइकल कैंसर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. यह महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है, जिससे हर साल लगभग 60 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है, इसके मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक विश्वव्यापी अभियान चलाया है. इसके तहत सर्वाइकल कैंसर को शुरुआती में ही खत्म किया जा सकता है.
सर्वाइकल कैंसर होने के कारण
सर्वाइकल कैंसर के मामले मुख्य रूप से एचपीवी वायरस के संक्रमण के कारण होते हैं. यह एक यौन संचारित वायरस है. विशेषज्ञों का कहना है कि कई यौन साथी होने से इस प्रकार के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है. इसके अलावा कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली भी इस कैंसर के जोखिम को बढ़ा देती है.
सर्वाइकल कैंसर के यह होते हैं लक्षण
- पीरियड्स के दौरान परेशानी.
- संभोग के बाद खून बहना.
- रजोनिवृत्ति के बाद भी होने वाली ब्लीडिंग.
- तेज गंध के साथ योनि से स्राव होना.
- पेडू में दर्द बना रहना.
.
Tags: Cancer, Cervical cancer, Poonam Pandey
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 12:56 IST