actress suddenly became spider in serial vish netizens shock after watching the video | शो में एक्ट्रेस अचानक बन गई मकड़ी, सीरियल के VFX देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी
नई दिल्लीPublished: May 02, 2023 05:35:07 pm
Actress Turns Into Spider: इन दिनों फिल्मों और सीरियल में नई तकनीकों का प्रयोग हो रहा है। इन तकनीकों में वीएफएक्स का काफी बोल बाला है। मेकर्स शो को बेहतरीन बनाने के लिए इनका प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में एक शो को इस तकनीक का इस्तमाल करना भारी पड़ गया और ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
serial vish
Actress Turns Into Spider: इन दिनों टीआरपी की होड़ में आगे निकलने के लिए शो के मेकर्स तरह तरह के प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में इन दिनों आपको फिल्मों के साथ साथ शोज में भी VFX का प्रयोग भी बखूबी देखने को मिल जाएगा। हालांकि कभी कभी मेकर्स को खराब वीएफएक्स दिखाने के चलते ट्रोल का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक सीरियल के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक शो काफी छाया हुआ है। इस शो के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक एक्ट्रेस मकड़ी अवतार लेते नजर आती है। इस वीडियो को देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।