प्रिंस नरुला से तलाक पर एक्ट्रेस युविका चौधरी ने तोड़ी चुप्पी- ‘मैं मायके रह रही थी क्योंकि…’

Last Updated:March 07, 2025, 17:13 IST
Prince Narula Yuvika Chaudhary Divorce Rumours : प्रिंस नरुला पर तलाक की अफवाहों का बुरा असर पड़ा था, फिर भी युविका चौधरी बीते कुछ महीनों से अफवाहों पर बोलने से खुद को रोक रही थीं. उन्होंने अब तलाक की अफवाहों प…और पढ़ें
प्रिंस और युविका ने 12 अक्टूबर 2018 को शादी की. (फोटो साभार: Instagram@princenarula)
हाइलाइट्स
युविका ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया.युविका मां के घर रह रही थीं, घर में काम चल रहा था.प्रिंस और युविका की शादी 2018 में हुई थी.
नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल-धनश्री की तरह प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के तलाक की अफवाहें बीते कुछ महीनों से छाई हुई हैं. अफवाहें तब शुरू हुई थीं, जब लोगों ने नोटिस किया कि एक्ट्रेस युविका चौधरी पति प्रिंस नरुला के बर्थडे सेलिब्रेशन से गायब थीं. प्रिंस नरुला ने 24 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मनाया था. जब उन्होंने बेटी के साथ पोज दिया, लेकिन फोटो फ्रेम से युविका चौधरी गायब थीं. बाद में प्रिंस का एक कमेंट भी वायरल हुआ था, जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए थे. एक्ट्रेस ने अब तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
एक्ट्रेस युविका ने बताया कि तलाक की अफवाहों का प्रिंस पर बुरा असर पड़ रहा था, लेकिन उन्हें अफवाहों पर सफाई देने की जरूरत महसूस नहीं हुई. इसलिए, वे लंबे वक्त से इसकी उपेक्षा कर रही थीं. उन्होंने अफवाहों का सीधा खंडन किया और कहा कि वे अपनी मां के घर रह रही हैं, क्योंकि उनके घर में काम चल रहा है.
युविका चौधरी ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, ‘मां-बाप का दायित्व निभाने की जर्नी हम दोनों की है. मैंने तब अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया. प्रिंस बहुत इमोशनल हैं. अफवाहों का उन पर असर हुआ, लेकिन कई बार मुझे सफाई देने की जरूरत नहीं लगती. जब मैंने कहा कि प्रिंस बिजी है, तो इसका मतलब है कि वे काम में व्यस्त हैं. तब लोग बताने लगे कि मैं मां के घर रह रही हूं, ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरे घर में कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा था. मुझे लोगों को बात समझाने की जरूरत महसूस नहीं हुई.’
‘बिग बॉस 9’ में मिले थे युविका-प्रिंसयुविका ने बताया कि प्रिंस के साथ उनकी अब तक की जर्नी में अच्छे और बुरे दिन आए हैं, लेकिन वक्त के साथ उनका रिश्ता मजबूत हुआ है. दोनों सितारे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में मिले थे, जहां से उनके प्यार की शुरुआत हुई थी. कपल ने 12 अक्टूबर 2018 को शादी की, जिसके करीब 6 साल बाद उनके घर में बेटी का जन्म हुआ. प्रिंस जब शूटिंग में बिजी थे, तब उन्हें युविका की डिलीवरी के बारे में पता चला था.
प्रिंस जब युविका चौधरी से हो गए थे नाराजप्रिंस नरुला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे हड़बड़ी में अस्पताल पहुंचे थे. उनके पैरेंट्स भी गुस्सा थे, क्योंकि उन्हें भी आखिरी पल में पता चला था. वे बोले थे, ‘एक तो मुझे पता भी नहीं था कि बेबी हो रहा है, मुझे किसी और से पता लगा, पता नहीं मेरे लिए कैसा सर्प्राइज था.’ कपल के तलाक की अफवाहों से फैंस निराश हुए, मगर युविका के ताजा बयान से फैंस खुश हो गए हैं.
First Published :
March 07, 2025, 17:13 IST
homeentertainment
प्रिंस से तलाक पर एक्ट्रेस युविका चौधरी ने तोड़ी चुप्पी- ‘मायके रह रही थी…’