Jodhpur News: इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र चढ़े टंकी पर, ये है मामला
रिपोर्ट- मुकुल परिहार
जोधपुर. जोधपुर में छात्र अपनी मांगों को मनवाने फिल्मी स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ गए. आमतौर पर आपने ऐसा फिल्मों में तो देखा ही होगा, लेकिन जोधपुर में ऐसा वाकया चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल जोधपुर के रातानाड़ा में एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में बुधवार सुबह दस बजे से परीक्षा हुई परीक्षा में 16 छात्रों को बैठने नहीं दिया गया और कॉलेज से निकाल दिया गया, इससे नाराज छात्र अपनी मांगों को मनवाने के लिए फिल्मी अंदाज में पानी की टंकी पर चढ़ गए. यह मामला शहर भर में चर्चा का बिषय रही.
अगर पूरे घटनाक्रम की बात करें तो जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के कुछ छात्र मंगलवार रात से ही परिसर के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़े हुए थे. छात्रों का आरोप है कि उनको बिना कारण ही परीक्षा से वंचित रखा गया है. इस कारण से उनके भविष्य पर असर पड़ेगा. छात्र मंगलवार अपराह्न तक टंकी पर हैं और लगातार कॉलेज प्रशासन का विरोध कर आत्महत्या की चेतावनी देते रहे. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर सुबह से पुलिस भी मौजूद रही और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
आपके शहर से (जोधपुर)
छात्रों का भविष्य संकट में
फिल्मी अंदाज में विरोध करने वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित रखने के कारण उनके भविष्य पर भी संकट बना हुआ है. जहां बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन ने पिछले महीने रातानाडा थाने में हुई केसबाजी के बाद 16 छात्रों को कॉलेज से निकाल दिया. छात्र अब आक्रोशित होने के साथ सदमे में हैं. बुधवार को परीक्षा में नहीं बैठाने पर छात्रों का भविष्य भी खतरे में है. कुछ छात्रों का कहना है कि उनका तो केसबाजी से कोई लेनादेना ही नहीं है, फिर भी उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया है.
यह कहना है छात्रों का
विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है. उनको हमारी कोई फिक्र नहीं है. यही वजह है कि मंगलवार रात को न तो पुलिस का कोई नुमाइंदा मौके पर पहुंचा और न ही कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई वार्ता के लिए आया. बुधवार को सुबह होते ही जब लोगों ने छात्रों को टंकी पर देखा और उनकी नारेबाजी सुनी, तो हड़कंप मच गया.
विश्वविद्यालय ने 16 छात्रों को निकाला
विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी छात्र कैलाश भदादा की मानें तो विश्वविद्यालय की तरफ से बुधवार को तृतीय वर्ष की परीक्षा हो रही है. पिछले महीने दिसंबर 2022 में कॉलेज के कुछ छात्रों में विवाद के बाद केसबाजी हुई थी. ये मामला रातानाड़ा पुलिस थाने में दर्ज है. केसबाजी के चलते कॉलेज प्रशासन ने अब 16 छात्रों को परीक्षा से वंचित रखते हुए निकाल दिया है. कई छात्रों का इससे कोई लेनादेना भी नहीं है फिर भी उन्हें कॉलेज से निकाला गया है. इसके विरोध में छात्र कॉलेज परिसर के पास में पानी टंकी पर चढ़ कर विरोध जता रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 10:08 IST