Entertainment
हाथों में स्पेशल मेहंदी, दुल्हन सा श्रृंगार, करवा चौथ नहीं मनातीं एक्ट्रेसेस
करवा चौथ 2024: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक्ट्रेसेस धूम-धाम से करवाचौथ मनाती हैं. शिल्पा शेट्टी, सुनीता कपूर, रवीना टंडन, महीप कपूर, अंकिता लोखंडे सहित कई एक्ट्रेसेस अपनी मेहंदी से लेकर त्यौहार की सभी तैयारियों की झलक साझा करती हैं. लेकिन कई ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जो इस पर्व में यकीन नहीं रखती हैं.