राजस्थान में बीच बाजार में शख्स ने दी कमिश्नर को धमकी, कहा- विधायक को भी मार चुका हूं थप्पड़

दौसा. लोकसभा चुनाव सिर पर है और अधिकरियों के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा शांतिपूर्ण चुनाव करवाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. राजस्थान के दौसा में रविवार को एक अजीब वाकया सामने आया. यहां एक शख्स ने भरे बाजार में नगर परिषद कमिश्नर को धमकी दे डाली. उसने कमिश्नर से कहा कि मैं राजकार्य में बाधा के केस से नहीं डरता हूं. पहले भी एक विधायक को थप्पड़ मार चुका हूं. दौसा में एक दिन पहले विकास अधिकारी के साथ उनके चैम्बर में मारपीट करने का मामला सामने आ चुका है.
जानकारी के अनुसार विकास अधिकारी के साथ मारपीट के मामले के बाद अब नगर परिषद कमिश्नर को धमकी देने का मामला सामने आया है. नगर परिषद कमिश्नर मोनिका सोनी रविवार को अपनी टीम के साथ आचार संहिता की पालना के लिए शहर में लगे सरकारी योजनाओं वाले पोस्टर हटवाने के लिए पहुंची थी. उसी दौरान एक शख्स ने कमिश्नर को धमकी दी.
शख्स बोला ज्यादा से ज्यादा जेल ही तो होगी
इस दौरान जब कमिश्नर ने उस शख्स को राजकार्य में बाधा नहीं पहुंचने की बात कही तो उसने कहा कि वह राजकार्य में बाधा के मामलों से नहीं डरता है. शख्स ने कहा कि राजकार्य में बाधा से फांसी नहीं होती. मैं एमएलए को भी थप्पड़ मार चुका हूं. ज्यादा से ज्यादा जेल ही तो होगी. एक दिन जेल जाऊंगा. इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने से किसी ने वीडियो बना लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दौसा शहर में इस तरह सरे बाजार नगर परिषद कमिश्नर को धमकी देने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दौसा लगातार 2 दिन से इस तरह की दो घटनाओं से लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि जिन अफसर के कंधों पर चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है वे खुद ही असुरक्षित हैं. वहीं इस मामले में दौसा जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार का कहना है कि मामले को दिखवाया जा रहा है. कमिश्नर को धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Crime News, Dausa news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 08:26 IST