ADG became 29 | एडीजी हुए 29, पोस्टिंग में सरकार का गणित गड़बड़ाया
जयपुरPublished: Feb 15, 2023 08:05:07 pm
इंटेलीजेंस और पीएंडडब्ल्यू का करना पड़ा विभाजन: एडीजी की संख्या अब तक की अधिकतम, तीन प्रतिनियुक्ति पर
एडीजी हुए 29, पोस्टिंग में सरकार का गणित गड़बड़ाया
ओमप्रकाश शर्मा जयपुर. पुलिस महकमे में उच्चाधिकारियों की संख्या इतनी हो गई कि उनकी पोङ्क्षस्टग करने के फेर में सरकार चक्कर घिन्नी हो गई। जनवरी में हुई पदोन्नति के बाद एडीजी स्तर के 29 अधिकारी हो गए हैं। इनमें से तीन अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अधिकारियों के मुकाबले पद कम हुए तो अब कई शाखाओं के विभाजन करने पड़े। इसके तहत इंटेलीजेंस और पीएंडडब्ल्यू (आयोजना एवं कल्याण) शाखा में दो-दो एडीजी लगाए गए हैं। नव पदोन्नत डीजी जंगा श्रीनिवासराव को ट्रेनिंग व रवि प्रकाश मेहरड़ा को सिविल राइड में पोस्टिंग के साथ वहां पहले तैनात एडीजी स्तर के अधिकारियों को यथावत रखा
गया है।
एक दिन पहले आई तबादला सूची में पी.रामजी को एडीजी सिक्योरिटी के पद पर लगाया है। यहां इससे पहले आईजी स्तर के अधिकारी की तैनाती रही है, जो एडीजी एंटेलीजेंस के अधीन रहता है। इसी तरह आयोजन एवं कल्याण शाखा का विभाजन कर बिपिन कुमार पांडे को एडीजी कल्याण के पद पर लगाया है।