ADG Vinita Thakur patted Jodhpur police on the back gave this answer video

Last Updated:March 08, 2025, 15:58 IST
6 व 7 मार्च को होने वाले पुलिस कमिश्नरेट के वार्षिक निरीक्षण को लेकर पुलिस लाइन में वार्षिक परेड की कमांड डीसीपी यातायात/मुख्यालय अमित जैन ने की. पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी देखा जा रहा है.X
पुलिस लाइन में सुबह लाइव डेमोशट्रेशन कार्यक्रम
हाइलाइट्स
एडीजी विनिता ठाकुर ने जोधपुर पुलिस की सराहना की.पुलिस लाइन में वार्षिक परेड का आयोजन हुआ.लाइव डेमो में पुलिस ने अपनी क्षमता दिखाई.
जोधपुर:- प्रदेश की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आवासन आईपीएस बिनीता ठाकुर ने कहा, कालिका टीम के साथ ही पुलिस की बाकी टीम भी अच्छा कार्य कर रही है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उसका पुलिस आयुक्तालय की ओर से पूरा उपयोग किया जा रहा है. वे गुरुवार को जोधपुर में पुलिस के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के समय में पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि नई गाड़ियां, इंटरसेप्टर और जो वाहन दिए हैं, उनका अच्छे से उपयोग हो रहा है.
एफएसएल की जो सुविधाएं दी गई हैं, वह यहां की बहुत अच्छी है. एफएसएल टीम अच्छा कार्य कर रही है. यहां जो डेमोशट्रेशन हुआ, उसमें देखा गया है. ओवर ऑल बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि आज यहां जोधपुर में पुलिस का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है. जो डेमेट्रेशन दिखाए गए हैं, वो बहुत ही सराहनीय है. पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी देखा जा रहा है. यहां के अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
पुलिस कमिश्नरेट का वार्षिक निरीक्षणएडीसीपी मुख्यालय नाजिम अली ने लोकल 18 को बताया कि 6 व 7 मार्च को होने वाले पुलिस कमिश्नरेट के वार्षिक निरीक्षण को लेकर पुलिस लाइन में वार्षिक परेड की कमांड डीसीपी यातायात/मुख्यालय अमित जैन ने की. इसमें पांच प्लाटून की अगुवाई में वार्षिक परेड हुई. इसमें पहली प्लाटून में कमांडर डर एडीसीपी मुख्यालय नाजिम अली, दूसरी प्लाटून में कमांडर एसीपी सेंट्रल मंगलेश चूंडावत, तीसरी प्लाटून में कमांडर सरदारपुरा थाने की एसआई रिकू, चौथी प्लाटून में कमांडर एसआई यातायात सुनिता और पांचवीं प्लाटून में कमांडर महामंदिर थाने के एसआई जसवंत सिंह ने की.
परेड की ली सलामीजोधपुर कमिश्नरेट का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हो गया. कार्यक्रम शुक्रवार यानी आज भी जारी रहेगा. वार्षिक निरीक्षण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आवासन आईपीएस बिनीता ठाकुर कल जोधपुर पहुंची थी.
पुलिस लाइन में सुबह लाइव डेमोशट्रेशन कार्यक्रम रखा गया. पुलिस के जवानों की तरफ से आतंकी की धर-पकड़ के लिए बिछाए जाल और दंगाइयों से किस तरह निपटा जा सकता है, उसे करके दिखाया गया. पुलिस ने दंगाइयों से निपटने लिए फायरिंग तक की. पथराव करना इसमें शामिल रहा. एडीजी विनिता ठाकुर ने कहा, वार्षिक निरीक्षण के साथ पुलिस आयुक्तालय एवं डीसीपी कार्यालयों का भी निरीक्षण किया जाएगा. रिहायशी होटलों में अवलोकन किया जाएगा.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 15:16 IST
homerajasthan
एडीजी बिनीता ठाकुर ने की जोधपुर पुलिस की सराहना, परेड में खुला बड़ा राज!