Barmer News: बाड़मेर सहित प्रदेश के सभी अस्पतालों का बदला समय सारणी, 1 अप्रैल से सुबह 8 से दोपहर 2 तक की नई टाइमिंग

Last Updated:March 31, 2025, 20:36 IST
Barmer News: जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और उप स्वास्थ्य केन्द्रों का समय बदल जाएगा. ग्रीष्मकालीन ऋतु में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और राजकीय अवकाश और रविवार के दिन सभी अस्पताल 2 घंटे खुले रहेंगे. राजकीय अव…और पढ़ें
बाड़मेर जिला अस्पताल
हाइलाइट्स
1 अप्रैल से बदलेगा अस्पतालों का समयग्रीष्मकाल में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे24 घंटे चालू रहेंगी आपातकालीन सेवाएं
बाड़मेर. एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष 2025-26 शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश सहित देशभर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं कल से अस्पतालों के समय में बदलाव हो जाएगा. ऐसे में आमजन के लिए यह खबर जानना आवश्यक है. ग्रीष्मकालीन ऋतु में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और राजकीय अवकाश और रविवार के दिन सभी अस्पताल 2 घंटे खुले रहेंगे. राजकीय अवकाश में अस्पतालों का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा.
राजकीय अवकाश में अस्पतालों का समय सुबह 9 से 11 बजे तकचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में ग्रीष्मकालीन समय 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और उपस्वास्थ्य केन्द्रों का समय बदल जाएगा. ग्रीष्मकालीन ऋतु में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और राजकीय अवकाश और रविवार के दिन सभी अस्पताल 2 घंटे खुले रहेंगे. राजकीय अवकाश में अस्पतालों का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा.इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे शुरू रहेंगी.
सामान्य दिनों में प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा अस्पताल बाड़मेर जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया के मुताबिक 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक संलग्न चिकित्सालय राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर का समय सामान्य दिनों में प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं राजकीय अवकाश के दिनों में प्रात: 9 से प्रात: 11 बजे तक रहेगा. उन्होंने बताया कि जूना केराडू मार्ग डिस्पेंसरी, गांधी चौक डिस्पेंसरी, पुलिस लाइन डिस्पेंसरी का समय भी परिवर्तित रहेगा.
24 घंटे चालू रहेंगी आपातकालीन सेवाएंअस्पताल अधीक्षक के अनुसार राजकीय जिला चिकित्सालय बाड़मेर में नर्सिंग स्टॉफ एवं अन्य कार्मिक जो वार्ड मे कार्य कर रहे है. वह पूर्व निर्धारित समय प्रात: 7:30 बजे से ड्यूटी पर आएंगे. वहीं ओपीडी मे कार्य करने वाले समस्त कार्मिकों की ड्यूटी प्रात: 8 बजे से रहेगी. इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 20:36 IST
homerajasthan
ध्यान दें! 1 अप्रैल से बदल रहा अस्पतालों का समय, देखें नया रूटीन