Entertainment
Adipurush Special Offer now ticket price 150 rupees watch this 3D movi | Adipurush Special Offer: कमाई गिरने के बाद मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, 150 में बिकेंगे फिल्म के टिकट
मुंबईPublished: Jun 22, 2023 11:01:53 am
Adipurush Special Offer: फिल्म आदिपुरुष के कलेक्शन में तेजी से गिरावट आने के बाद मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। फिल्म के टिकट 2 दिन 150 रुपए में बिकेंगे।
‘आदिपुरष’ के टिकट हुए सस्ते
Adipurush Special Offer: ‘आदिपुरुष फिल्म रिलीज से पहले और बाद से विवादों में घिरी हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड शानदार कलेक्शन किया। हालांकि, फिल्म की क्रिटिक्स और सोशल मीडिया यूजर्स काफी आलोचना कर रहे हैं। फिल्म में पात्रों के चित्रण और डायलॉग्स पर काफी विवाद हो रहा है। मेकर्स ने ट्रोलिंग और आलोचना के बाद डायलॉग्स को भले ही बदल दिया लेकिन, निगेटिव पब्लिसिटी के कारण सोमवार और मंगलवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही है। ऐसे में फिल्म को बचाने के लिए मेकर्स ने नया दांव खेला है।