अदिति राव हैदरी ने पति सिद्धार्थ से शादी के फैसले पर किया खुलासा.

Last Updated:March 29, 2025, 16:37 IST
फराह खान ने अदिति राव हैदरी से हाल ही में पूछा कि वह कौन सा पल था जब उन्होंने फैसला किया कि वह सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने इस सवाल का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि उन्हें एक सेकेंड भी नहीं लग…और पढ़ें
ये एक्ट्रेस अपने रोल से खूब वाहवाही लूटती हैं.
हाइलाइट्स
अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से शादी का फैसला तुरंत किया.हीरामंडी की सफलता के बावजूद अदिति को नए ऑफर नहीं मिले.अदिति ने फराह खान के ब्लॉग में अपनी पसंदीदा डिश बनाई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने खुलासा किया कि उन्हें अपने पति और एक्टर सिद्धार्थ से शादी करने के फैसले में एक सेकंड भी नहीं लगा था. इसी शो में उन्होंने हीरामंडी की सफलता से अपने करियर को खास फायदा न पहुंचने की बात का भी खुलासा किया है.
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अदिति रॉव हैदरी जब-जब पर्दे पर आईं उन्होंने अपनी मासूमियत से सबका मन मोह लिया. बरसों तक इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बाद भी एक्ट्रेस की सादगी पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है. कुछ खास सफल फिल्मों का हिस्सा न होने के बावजूद वो दर्शकों पर हर बार अपनी छाप छोड़ने में सफल रही हैं.बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अपनी शाही और ग्रेसफुल अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अपने रॉयल लुक से भी वह सबका ध्यान खींच लेती हैं.
‘मुझे साइन करने के लिए प्रोड्यूसर नोटों से भरा बैग लाते थे’, विनोद खन्ना की हीरोइन, घमंड ने तबाह कर दिया था करियर
पति की तारीफ में पढ़े कसीदेअदिति अपनी दोस्त फराह खान के ब्लॉग में दिखाई दीं, जहां दोनों ने एक्ट्रेस की पसंदीदा हैदराबादी डिश “खगीना” भी बनाई. फराह ने बातचीत के दौरान अदिति से पूछा कि वह कौन सा पल था, जब उन्होंने फैसला किया कि वह सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘हे भगवान, इसमें एक सेकंड भी नहीं लगा. वह बहुत ही मनोरंजक और बहुत अच्छे इंसान हैं, उनमें कुछ भी बनावटी नहीं है. आप जो देखते हैं वैसा ही पाते हैं और (वह) बहुत प्यारे हैं.’
वो अच्छे एक्टर हैं…अपनी बात आगे रखते हुए अदिति ने कहा, ‘अगर उन्हें पता चलता है कि कोई मेरे बहुत करीब है और मेरे जीवन का हिस्सा है, तो वह सबको एक साथ लाते हैं. मैं भी इसी तरह बड़ी हुई हूं और मैं वास्तव में उनसे प्यार करती हूं. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे झूठ बोलने की जरूरत महसूस नहीं होती वो इसलिए क्योंकि वह सच में अच्छा गाता है, डांस करता है और अच्छा एक्टर है.
बता दें कि फराह ने यह भी बताया कि एक राउंड टेबल इंटरव्यू में अदिति ने कहा था कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” में काम करने के बाद उन्हें लगा कि वह अपने करियर में एक खास मुकाम पर पहुंच गई हैं. लेकिन अदिति ने कहा, ‘कुछ भी नहीं. हीरामंडी तो छोड़िए, सब्जी मंडी में भी नहीं, क्योंकि हीरामंडी के बाद जिस तरह सबने तारीफ की, उसे इतना प्यार मिला. मुझे लगा कि अब तो ढेर सारे रोमांचक ऑफर आएंगे, लेकिन फिर मैं सोचने लगी, ‘ये क्या हो रहा है?’ सचमुच सूखा पड़ गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 29, 2025, 16:37 IST
homeentertainment
‘नहीं मिले दिलचस्प ऑफर’, हीरामंडी से लूटी खूब वाहवाही, फिर भी काम को तरस…