Aditi Sharma is back as the lead actor on Katha Ankahee | … और इस तरह पैसों की जरूरत को समझ सकती हूं
जयपुरPublished: Dec 12, 2022 01:33:20 pm
कथा बनने के लिए मैंने अपने मातृत्व से ली प्रेरणा

… और इस तरह पैसों की जरूरत को समझ सकती हूं
टीवी पर हाल ही शुरू हुआ शो कथा अनकही सुपरहिट तुर्की सीरीज 1001 नाइट्स (बिनबिर गेस) का हिंदी रीमेक है। इस शो के बारे में लीड एक्ट्रेस अदिति कहती हैं, इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि मेरा कैरेक्टर कथा, अपने बेटे आरव के लिए अलग अलग नौकरियां कर रही हैं, क्योंकि उसका बेटा ब्लड कैंसर से जूझ रहा है। आरव की सर्जरी के लिए दिन-रात मेहनत करने के बावजूद कथा हर चीज को बड़े पॉजिटिव तरीके से डील करती है। लेकिन डॉक्टर कहते हैं कि उनके बेटे की सर्जरी के लिए उन्हें एक हफ्ते के अंदर एक करोड़ 48 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। इस शो में मां-बेटे के कोमल रिश्ते के साथ ही एक मां की हिम्मत और उसके जज्बे को भी दिखाया गया है। यह किरदार उन सभी मांओं को समर्पित है, जिन्होंने मुश्किल हालातों में अपने बच्चों की परवरिश की और हालात से हार मानने की बजाय, उन्हें झुकने पर मजबूर कर दिया।