‘आदित्य धर ने अकेले बदला भारतीय…’, राम गोपाल वर्मा ने ‘धुरंधर’ को बताया बॉलीवुड के लिए चुनौती, किए कई ट्वीट

Last Updated:December 19, 2025, 19:56 IST
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही है. राम गोपाल वर्मा ने धुरंधर को फिल्म इंडस्ट्री के लिए चेतावनी बताया. साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि रणवीर को सिनेमा की अच्छी समझ है. उन्होंने कहा कि आदित्य धर ने भारतीय सिनेमा का भविष्य बदल दिया है.
ख़बरें फटाफट
राम गोपाल वर्मा ने ‘धुरंधर’ पर कई ट्वीट किए.
मुंबई. ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. सिर्फ इंडस्ट्री में नहीं बल्कि देश और दुनिया इस फिल्म की चर्चा कर रही है. कई लोगों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म कहकर नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ने सभी को चौंका दिया. इसने रिकॉर्ड तोड़े और पहले हफ्ते से ज्यादा ग्रोथ दूसरे हफ्ते में दिखाई. अब राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लगातार कई ट्वीट किए. उन्होंने सबसे पहले निर्देशक आदित्य धर के लिए एक लंबा नोट लिखा.
राम गोपाल पउन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आदित्य धर ने अकेले ही भारतीय सिनेमा का भविष्य बदल दिया है, चाहे वह उत्तर हो या दक्षिण. क्योंकि ‘धुरंधर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक क्वांटम लीप है. ‘धुरंधर’ ने सिर्फ स्केल ही नहीं, बल्कि एक ऐसी सोच और विजन दिखाया है जो पहले कभी नहीं देखा गया. आदित्य धर यहां सीन डायरेक्ट नहीं करते, बल्कि किरदारों और दर्शकों दोनों की मानसिक स्थिति को इंजीनियर करते हैं.”
Here are some unique lessons that all the so called film makers can learn from Dhurandhar
1.Unlike the other so called pan india big films , the film doesn’t even try to elevate the hero and give him the so called elevation moments to make the audience forcefully worship him…



