Entertainment

Aditya Roy Kapur Birthday – हिंदी

Last Updated:November 16, 2025, 12:15 IST

बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर आज उनकी 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पर्दे पर तहलका मचा दिया था. आदित्य रॉय कपूर ने अपने करियर में हर वैराइटी का किरदार अदा किया है. उन्होंने पर्दे पर रोमांस से लेकर एक्शन तक सभी तरह के किरदार बखूबी अदा कर दर्शकों के दिलोंपर कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी.
Metro In Dino, box office collection, Anurag Basu, romantic drama, ensemble cast, Metro in Dino box office, अनुराग बसु की फिल्म, मेट्रो इन दिनों कलेक्शन

आदित्य रॉय कपूर को आखिरी बार अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में देखा गया था. इस फिल्म में वो सारा अली खान के साथ दिखे थे. आदित्य रॉय कपूर मेट्रो इन दिनों से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे. इसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.

‘मेट्रो इन दिनों’ में आदित्य रॉय कपूर एक सच्चे, प्यारे इंसान के रोल में दिखे थे जिसमें हर वो खूबी थी जो कोई भी लड़की अपने हमसफर में ढूंढ़ती है. लेकिन वो कमिटमेंट फोबिक रहते हैं जो किसी भी तरह के रिश्ते में बंधने से डरता है. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में आदित्य रॉय कपूर को काफी पसंद किया गया था.

‘मेट्रो इन दिनों’ में आदित्य रॉय कपूर एक सच्चे, प्यारे इंसान के रोल में दिखे थे जिसमें हर वो खूबी थी जो कोई भी लड़की अपने हमसफर में ढूंढ़ती है. लेकिन वो कमिटमेंट फोबिक रहते हैं जो किसी भी तरह के रिश्ते में बंधने से डरता है. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में आदित्य रॉय कपूर को काफी पसंद किया गया था.

 Aashiqui 2: The romantic musical helped him win Best Actor in a Romantic Role and Most Romantic Jodi (With Shraddha Kapoor) at the BIG Star Entertainment Awards, Most Romantic Jodi (With Shraddha Kapoor), Jodi No. 1 (With Shraddha Kapoor) at the 2014 Screen Awards and Jodi of the Year (With Shraddha Kapoor) at Producers Guild Film Awards, along with many other nominations.

Aashiqui 2: इस रोमांटिक म्यूजिकल ने उन्हें इंडस्ट्री में एक रोमांटिक हीरो के तौर पर शानदार लॉन्च दिया था. ये लीड एक्टर के तौर पर आदित्य राय कपूर की पहली फिल्म थी. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था. बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स में आदित्य रॉय कपूर को बेस्ट एक्टर इन ए रोमांटिक रोल और मोस्ट रोमांटिक जोड़ी का अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 110 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था.

The Night Manager: एक जटिल किरदार निभाते हुए, आदित्य ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इस वेब सीरीज से उन्होंने अपनी लवर बॉय इमेज को ब्रेक किया. द नाइट मैनेजर में वो स्मोकिंग हॉट स्पाई के रोल में थे जिन्हों शोभिता के साथ रोमांस और एक्शन भी किया था. इस शो की रेटिंग 7.6 है.

The Night Manager: एक जटिल किरदार निभाते हुए, आदित्य ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इस वेब सीरीज से उन्होंने अपनी लवर बॉय इमेज को ब्रेक किया. द नाइट मैनेजर में वो स्मोकिंग हॉट स्पाई के रोल में थे जिन्हों शोभिता के साथ रोमांस और एक्शन भी किया था. इस शो की रेटिंग 7.6 है.

Yeh Jawaani Hai Deewani: आदित्य ने दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के साथ इस रोमांटिक कॉमेडी में सह-अभिनय किया. फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें IIFA अवार्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला और फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था.

Yeh Jawaani Hai Deewani: आदित्य ने दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के साथ इस रोमांटिक कॉमेडी में सह-अभिनय किया. फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें IIFA अवार्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला और फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था.

Kalank: इस फिल्म में आदित्य ने आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन और अन्य के साथ अभिनय किया. यह फिल्म 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि कलंक बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

Kalank: इस फिल्म में आदित्य ने आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन और अन्य के साथ अभिनय किया. यह फिल्म 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि कलंक बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

Guzaarish: उनकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक! इस फिल्म ने उन्हें 2011 ज़ी सिने अवार्ड्स में बेस्ट मेल डेब्यू के लिए नामांकन भी दिलाया.

Guzaarish: उनकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक! इस फिल्म ने उन्हें 2011 ज़ी सिने अवार्ड्स में बेस्ट मेल डेब्यू के लिए नामांकन भी दिलाया.

Action Replay: आदित्य को 2011 स्टारडस्ट अवार्ड्स में सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो – मेल श्रेणी में उनके प्रदर्शन के लिए नामांकन भी मिला

Action Replay: आदित्य को 2011 स्टारडस्ट अवार्ड्स में सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो – मेल श्रेणी में उनके प्रदर्शन के लिए नामांकन भी मिला.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 16, 2025, 12:15 IST

homeentertainment

आदित्य रॉय कपूर की वो 7 फिल्में-सीरीज, पर्दे पर किया धमाका

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj