पुष्कर मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ पर प्रशासन सतर्क, सरोवर घाटों पर ब्लू-येलो अलर्ट और सख्त सुरक्षा इंतजाम

Last Updated:October 31, 2025, 15:02 IST
International Pushkar Fair : अजमेर के पुष्कर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेले और कार्तिक स्नान पर उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर ब्लू और येलो फेवसिक बॉल्स लगाई गई हैं जो गहराई का संकेत देती हैं. वहीं, सीसीटीवी निगरानी, बचाव दल और महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं.
अजमेर : अजमेर जिले के पुष्कर में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले और कार्तिक स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुष्कर सरोवर के घाटों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु धार्मिक मेले में पहुंचते हैं और कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस बार प्रशासन ने कई नई पहल की है.
नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. हाल ही में बढ़े जलस्तर और कुछ घाटों पर हुए जलभराव को देखते हुए चेन्नई से विशेष फेवसिक बॉल्स मंगवाई गई हैं. इन बॉल्स को घाटों पर नीले (ब्लू) और पीले (येलो) रंग में संकेतक रूप में लगाया गया है. इनका उद्देश्य श्रद्धालुओं को यह चेतावनी देना है कि इसके आगे का पानी गहरा है और उस सीमा से आगे जाना खतरनाक हो सकता है.
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी भी बढ़ाई गई इसके अलावा, महिलाओं की सुविधा के लिए घाटों पर बने चेंजिंग रूम में पर्दे लगाने की व्यवस्था की गई है, ताकि वे बिना किसी असुविधा के स्नान कर सकें. साथ ही सभी घाटों पर अतिरिक्त बचाव दल तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी भी बढ़ाई गई है. स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समय रहते की गई ये व्यवस्थाएं न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी, बल्कि श्रद्धालुओं को भरोसेमंद वातावरण भी प्रदान करेंगी.
आज से हो चुका है मेले का शुभारंभ बता दे कि अंतरराष्ट्रीय मेले का शुभारंभ आज डिप्टी सीएम दिया कुमारी द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया. आज से पुष्कर मेला ग्राउंड में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शुरुआत हो गई है 5 नवंबर तक मेले में कई कार्यक्रम देखने को मिलेंगे. मेले की औपचारिक शुरुआत 22 अक्टूबर से शुरू हो गई थी .
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 15:02 IST
homerajasthan
पुष्कर मेले में सुरक्षा अलर्ट, घाटों पर ब्लू-येलो संकेतक से बढ़ी सतर्कता



