Administration bans coaching institutes from conducting tests | Kota Suicide Cases : प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख, कोचिंग में होने वाले टेस्ट पर अगले 2 महीनों तक लगाई रोक

जयपुरPublished: Aug 28, 2023 09:26:12 pm
Kota Suicide Cases : राजस्थान के कोटा में छात्रों के बीच आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बीच, जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से दो महीने के लिए कोचिंग सेंटरों पर टेस्ट और परीक्षाओं पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। कोटा जिला प्रशासन ने मानसिक सहायता की आवश्यकता का हवाला देते हुए परीक्षण और परीक्षाओं पर दो महीने के लिए रोक लगा दी।
Kota Suicide Cases
Kota Suicide Cases : राजस्थान के कोटा में छात्रों के बीच आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बीच, जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से दो महीने के लिए कोचिंग सेंटरों (Kota Coaching Institutes) पर टेस्ट और परीक्षाओं पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। कोटा जिला प्रशासन ने मानसिक सहायता की आवश्यकता का हवाला देते हुए परीक्षण और परीक्षाओं पर दो महीने के लिए रोक लगा दी। आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘अध्ययनरत/आवासीय छात्रों को मानसिक सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोटा में संचालित सभी कोचिंग संस्थानों में अगले दो महीनों के लिए परीक्षण/परीक्षा पर तत्क ाल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।’