Tour Travels Millennial Travelers Want To Visit Seaside Cities – हैरान कर देगा ये सर्वे, तीन चौथाई से ज्यादा भारतीय चाहते हैं छुट्टियों पर जाना

कोरोना की लहर से परेशान भारतीय अब चाहते हैं समुद्र में आनंद का गोता लगाना

67 प्रतिशत भारतीय चुनना चाहते हैं ऐसा देश जहां कम हो कोविड प्रोटोकॉल
83 प्रतिशत सहस्राब्दी यात्री जाना चाहते हैं समुद्री तट वाले शहरों में
जयपुर
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा है। बीते कई दिनों से लगातार देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम हो रहे हैं। ऐसे में करीब डेढ़ साल से घरों में लॉकडाउन का समय बिता चुके भारतीय अब छुट्टियां मनाने बाहर जाना चाहते हैं। पिछले दिनों इसी संबंध में बिजनेस ऑफ ट्रैवल ट्रेड (बीओटीटी ) की ओर से मिलेनीअल यात्रियों पर एक सर्वे किया गया। अगस्त और सितंबर 2021 के दौरान पांच सप्ताह की अवधि के लिए देशभर में 7,800 से अधिक मिलेनीअल (सहस्राब्दी) यात्रियों के साथ किए गए इस सर्वेक्षण में भारतीयों के दिल की बात सामने आई।
सर्वे के अनुसार 73 प्रतिशत मिलेनीअल यात्री विदेश यात्रा करने के इच्छुक हैं। हालांकि वे एेसा देश चुनना चाहते हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले कम आए हैं। वहीं 67 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे ऐसे देशों का चयन करना चाहते हैं, जहां की कोविड नीतियां आसान हों। 83 प्रतिशत लोगों की चाहत है कि वे ऐसे शहर या देश में छुट्टियां बिताने जाएं जहां समुद्री तट हो। वहीं 27 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे अपने शहर से बाहर जाना चाहते हैं।
ये हैं मिलेनीअल यात्री
मिलेनीअल यात्री यानी सहस्राब्दी यात्री उन्हें कहा जाता है, जिनका जन्म 1980 से 1990 के दशक के मध्य होता है। इस जनरेशन को ‘वाई जनरेशन ‘ कहा जाता है।
बेहतर कनेक्टिविटी हो, आसान नियम हों
सर्वे के अनुसार 61 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे जगह का चयन करते इस बात का ध्यान रोंगे कि उस जगह की कनेक्टिविटी बेहतर हो। टूर ऑपरेट्र्स का कहना है कि अधिकांश भारतीय समुद्र तट वाले शहरों की यात्रा करना चाहते हैं। ऐसे में अब हमें पता है कि हमें किस दिशा में काम करना है। इतना ही नहीं लोग अब अच्छे वेलनेस और स्पा रिसोट्र्स में रहना चाहते हैं। 65 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि उनके होटल में स्पा हो। वहीं 53 प्रतिशत लोग रिसोट्र्स में रहना चाहते हैं। 43 प्रतिशत लोग बाहर जाकर शॉपिंग करना चाहते हैं।