आग की चपेट में आई वन्यजीवों की जिंदगियां, काले हिरणों को बचाने के लिए प्रशासन ने किया ऑपरेशन!

Last Updated:April 23, 2025, 13:38 IST
झुंझुनूं के बीड़ क्षेत्र में रविवार रात भीषण आग लगने से दो हैक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र जलकर राख हो गया. वन विभाग और दमकल की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, बड़ा वन्यजीव नुकसान टल गया.X
झुंझुनूं के बीड़ क्षेत्र में लगी भीषण आग, दो हैक्टर के लगभग क्षेत्र में घासफूस व
रविन्द्र कुमार/ झुंझुनूं- झुंझुनूं के समीपवर्ती बीड़ क्षेत्र में रविवार रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें सात किलोमीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रही थी. इस अग्निकांड में दो हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैली सूखी घास, झाड़ियां और वनस्पतियां जलकर खाक हो गईं.
मठ की दिशा से उठीं आग की लपटेंघटना रविवार रात की है, जब झुंझुनूं-दिल्ली हाईवे के किनारे स्थित बीड़ क्षेत्र में मठ की दिशा से अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखीं. बीड़ में सूखी घास और झाड़ियों की अधिकता होने के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया.
रेंजर, पुलिस और दमकल की टीम ने संभाला मोर्चाआग लगने की सूचना मिलते ही रेंजर विजय फगेड़िया, एसीएफ हरेंद्र सिंह भाखर और वनपाल सतवीर झाझड़िया तुरंत मौके पर पहुंचे. साथ ही, झुंझुनूं नगर परिषद की दमकल गाड़ी और वन विभाग की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया. आग की तीव्रता को देखते हुए बगड़ से अतिरिक्त दमकल गाड़ी बुलाई गई. करीब रात 3 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
काले हिरणों के लिए बना रिजर्व क्षेत्रगौरतलब है कि बीड़ क्षेत्र को हाल ही में काले हिरणों के लिए रिजर्व घोषित किया गया है. यदि आग की चपेट में वन्यजीव आते, तो जैवविविधता को भारी नुकसान हो सकता था. समय रहते आग पर काबू पाकर वन विभाग और दमकल की टीम ने बड़ी आपदा को टाल दिया.
जलती तीली या अन्य ज्वलनशील पदार्थरेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि आग लगने का संभावित कारण किसी राहगीर द्वारा सड़क किनारे फेंकी गई जलती तीली या कोई अन्य ज्वलनशील वस्तु हो सकती है. इस चिंगारी ने सूखी घास को चपेट में ले लिया और पूरी बीड़ में तबाही मचा दी.
वनस्पतियों और जैव विविधता को बड़ा नुकसानइस अग्निकांड से बीड़ क्षेत्र की वनस्पति और जैव विविधता को गंभीर नुकसान हुआ है. प्रशासन द्वारा फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के उपाय किए जा सकें.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 13:38 IST
homerajasthan
आग की चपेट में आई वन्यजीवों की जिंदगियां, काले हिरणों को बचाने के लिए प्रशासन