महिला ITI के लिए रिक्त सीटों पर प्रवेश आवेदन शुरू, ऐसे कर सकते है आवेदन

रवि पायक/ भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है. राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 1988 से महिला और छात्राओं को रोजगारपरक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में सत्र 2024-2025 के लिए शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक महिलाएं और छात्राएं ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं.
राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की अधीक्षक आशा दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र में रिक्त सीटों पर सैकंडरी या आठवीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक छात्राएं और महिलाएं निम्नलिखित व्यवसायों में प्रवेश ले सकती हैं. कोस्मेटोलॉजी, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फैशन डिजाइन और टेक्नोलॉजी, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेनोग्राफर और सेक्टरीअल असिस्टेंट (हिंदी), और स्विंग टेक्नोलॉजी.
आवेदन की प्रक्रिया 1. अंतिम तिथि: प्रवेश आवेदन भरने की अंतिम तिथि 26 सितंबर है.2. दस्तावेज जमा करने की तिथि: 27 सितंबर को शाम 5:00 बजे तक सभी वांछित दस्तावेजों के साथ संस्थान में उपस्थित होकर आवेदन जमा करना होगा.3. मेरिट के आधार पर प्रवेश: 30 सितंबर को सुबह 11 बजे से मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश किए जाएंगे.
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए महिला और छात्राएं संस्थान के वेबसाइट या ई-मित्र सेवा केंद्र से संपर्क कर सकती हैं.
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 17:20 IST