प्राइमरी मॉडल स्कूल में 5 जुलाई से एडमिशन होंगे शुरू, 12 जुलाई आवेदन की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई

करौली. जिला मुख्यालय पर स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी एक काम की खबर है. नए शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के लिए स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 5 लिए नवीन प्रवेश प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होने वाली है. ऐसे में इस साल मॉडल स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला कराने की सोच रहे अभिभावक 5 जुलाई से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई तक आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि तक जमा करा सकते हैं.
प्रधानाचार्य ओम प्रकाश बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार ने मॉडल स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक प्रवेश के दिशा निर्देश प्राप्त हो चुके हैं. जिसके अनुसार कक्षा 1 से 5 तक प्रत्येक कक्षा में 40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. वहीं मॉडल स्कूल करौली के प्रवेश प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि कक्षा 1 के लिए प्रवेश हेतु बच्चों की आयु 6 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 7 वर्ष से कम होनी चाहिए.
ये आयु की गई निर्धारितइसी प्रकार कक्षा 2 के लिए 7 वर्ष से अधिक परंतु 8 वर्ष से कम होनी चाहिए. कक्षा 3 के लिए 8 वर्ष से अधिक परंतु 9 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं कक्षा चार के लिए छात्र की उम्र 9 वर्ष से अधिक लेकिन 10 वर्ष से कम और कक्षा 5 के लिए 10 वर्ष से अधिक परंतु 11 वर्ष से कम आयु निर्धारित की गई है.
ऐसे ले सकते है प्रवेश संबंधी जानकारीउन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु विद्यालय समय में 12 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद 15 जुलाई को आवेदकों की सूची का निर्धारण किया जाएगा. और निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन होने पर लॉटरी निकाली जाएगी. ऐसी स्थिति में लॉटरी में चयनित आवेदकों से प्रवेश के लिए 19 जुलाई तक फार्म भरवाए जाएंगे. इसके बाद कक्षा 1 से 5 तक का अध्ययन 22 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा. प्रवेश प्रभारी राजेश मीणा के मुताबिक, मॉडल स्कूल करौली में कक्षा 6 से 12 तक प्रवेश पहले ही आरंभ है. ऐसे में प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी के लिए इस मोबाइल नंबर पर 9929224005 संपर्क भी किया जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 13:54 IST