महात्मा गांधी इग्लिश मीडियम स्कूल में शुरू हो रहे हैं एडमिशन, लॉटरी से तय होगा नाम, कैसे करें एपलाय
रिपोर्ट-रविन्द्र कुमार
झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन शुरू हो रहे हैं. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. प्रवेश प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी. पूरा काम यानि एडमिशन ऑनलाइन होगा. इस बार खास बात ये है कि भामाशाहों की अनुशंसा पर भी दाखिले दिए जाएंगे
जो लोग अपने बच्चों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं उनके लिए ये खबर है. इन स्कूलों के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी हो चुका है. 7 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. इस बार भामाशाहों की अनुशंसा पर भी दाखिले दिए जाएंगे. हालांकि, शर्त ये है कि सिर्फ उसी भामाशाह की सिफारिश मानी जाएगी जिसने 50 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य स्कूल में करवाए हों. उनकी अनुशंसा पर हर कक्षा में अधिकतम 2 और पूरे स्कूल में प्रतिवर्ष अधिकतम 10 स्टूडेंट्स का प्रवेश हो सकेगा. ये सीटें निर्धारित सीटों से अतिरिक्त होंगी. इसके अलावा कोई अतिरिक्त कोटा नहीं होगा.
यहां करें एप्लाय
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने के इच्छुक स्टूडेंट शाला दर्पण पोर्टल पर 12 मई तक आवेदन कर कर सकते हैं. 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी. संस्था प्रधान अपने स्कूल में कक्षावार खाली सीटों और मिले आवेदनों की सूची 13 मई को नोटिस बोर्ड पर लगाएंगे. उसके बाद 14 मई को आवेदनों और कक्षावार रिक्तियों के अनुसार लॉटरी निकाली जाएगी. चुने गए विद्यार्थियों की सूची 15 मई को विद्यालय के सूचना बोर्ड पर लाग दी जाएगी. 16 मई से इन स्कूलों में एडमिशन शुरू हो जाएंगे और 1 जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
अलग अलग स्कूलों में अलग अलग व्यवस्था
महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल की जिन ब्रांचों में बाल वाटिकाएं, प्री-प्राइमरी कक्षाएं हैं, उनमें नर्सरी की सभी सीटों पर नए प्रवेश होंगे. बाकी कक्षाओं में पुरानी कक्षाओं से पास हुए विद्यार्थियों को प्रवेश देने के बाद खाली रही सीटों पर एडमिशन दिए जाएंगे. जिन स्कूलों में पहली से कक्षाएं शुरू होती हैं, उनमें पहली कक्षा की सभी सीटों पर नए प्रवेश दिए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 11वीं कक्षा में प्रवेश होने हैं. उनमें संकाय स्वीकृत होने के बाद प्रवेश देने के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे.
.
Tags: Career Guidance, Education Department, Jhunjhunu news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 16:13 IST