Admission Process Started For New Admission – नए एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

जयपुर, 18 अगस्त
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में नए एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त होगी। इस बार कट ऑफ माक्र्स हाई रहेंगे। इसका कारण 98 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेन्ट्स फस्र्ट डिविजन पास हुए है। कॉलेज शिक्षा विभाग ने यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। 31 अगस्त तक फॉर्म भरने के बाद कॉलेज 6 सितंबर तक मेरिट लिस्ट जारी करेंगे। सरकार ने प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थान एक सितंबर से खोले जाने की स्वीकृति दी है। कॉलेज यूनिवर्सिटीज को 1 सितम्बर से खोलने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में 14 सितम्बर तक उन छात्रों की लिस्ट जारी हो जाएगी जिन्हें कॉलेज में एडमिशन मिल गया है। इसके बाद 18 सितम्बर से इनकी क्लासेज शुरू होंगी। अगर कॉलेज में सीटें खाली रहती हैं तो उन्हें के लिए दोबारा ऑनलाइन फॉर्म 15 सितंबर से भरे जाएंगे।
गौरतलब है कि इस बार केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 99.37 फीसदी जबकि राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा के विज्ञान, कला और कॉमर्स संकाय का परीक्षा परिणाम भी 99 फीसदी से अधिक रहा। रिजल्ट बेहतर होने से आवेदन करने वालों की संख्या भी ज्यादा हो जाएगी। इसलिए कट ऑफ परेसेंटेज भी हाई रहेंगे। ऐसे में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए मारा मारी की स्थिति बननी तय है।