Admission process stuck, syllabus not approved | प्रवेश प्रक्रिया अटकी, सिलेबस अप्रूव नहीं, कॉलेज मांगने लगे मार्गदर्शन- क्या पढ़ाएंगे
जयपुरPublished: Aug 14, 2023 11:27:52 pm
जयपुर. सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव पर रोक तो लगा दी है, लेकिन यूनिवर्सिटी में अभी भी स्नातक प्रथम वर्ष में नीति लागू करने की तैयारियां अधूरी ही है।
rajasthan university
जयपुर. सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव पर रोक तो लगा दी है, लेकिन यूनिवर्सिटी में अभी भी स्नातक प्रथम वर्ष में नीति लागू करने की तैयारियां अधूरी ही है।
पिछले 14 दिन से चल रहे शिक्षकों के कार्य बहिष्कार के चलते यूनिवर्सिटी में काम-काज ठप पड़ा है। इसके चलते स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश अटके हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर अभी तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किया गया सिलेबस अप्रूव नहीं हुआ है। ऐसे में संघटक कॉलेजों के सामने दिक्कत हो रही है। कॉलेज प्रशासन यूनिवर्सिटी से मार्गदर्शन मांग रहे हैं। कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अध्ययन शुरू कराना है।