11वीं कक्षा में एडमिशन शुरू, सिर्फ साइंस स्टूडेंट्स ही करें एप्लाय, 24 जून है आखिरी तारीख
करौली. करौली के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अगर इस साल आपने 10th क्लास पास की है और 11th क्लास में मॉडल स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. कक्षा – 11 के लिए नए सत्र 2024 – 25 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
जिला समिति करेगी एडमिशनप्रधानाचार्य ओमप्रकाश बैरवा ने जानकारी दी कि 11वीं कक्षा की नवीन प्रवेश प्रक्रिया में जिला स्तर पर गठित समिति नियमानुसार प्रवेश देगी. यह प्रवेश प्रक्रिया खाली सीट भरने के लिए मॉडल स्कूल में शुरू की गई है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून है. 24 जून तक आवेदन लिए जाएंगे.
सिर्फ साइंस स्टूडेंट्स करें एप्लायखास बात ये है कि करौली के मॉडल स्कूल में 11वीं कक्षा में केवल विज्ञान संकाय के अंतर्गत गणित और जीवविज्ञान विषय लेने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. बाकी अन्य सब्जेक्ट के विद्यार्थी इस प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे.
इतने नंबर जरूर लाएंविवेकानंद मॉडल स्कूल में 11 वीं क्लास में सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो. उनके न्यूनतम 66.50 प्रतिशत अंक आना जरूरी हैं. इसके अलावा अन्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10 पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम प्रतिशत 75.2 प्रतिशत अनिवार्य है.
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 18:28 IST