Rajasthan
अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, गर्मियों में भी चेहरे की चमक रहेगी बरकरार

Summer Face Beauty Tips:भीषण गर्मी का दौर जारी है. ऐसे में लू सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाती है और स्किन पर भी बुरा असर डालती है.गर्मियों में त्वचा की समस्याएं ज्यादा बढ़ने लगती हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट सरिता कुमावत ने बताया कि कूलिंग फेस मास्क से त्वचा की समस्या को दूर किया जा सकता है. आप घरेलू सामाग्री से भी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं. इसके लिए चंदन और दही के लेप के साथ कॉपी और दही का पेस्ट कारगर साबित हो सकती है.