बायोलॉजी में अच्छे अंक के लिए अपनाएं एक्सपर्ट का यह फार्मूला, इन सात टॉपिक फोकस करें फोकस, मिलेंगे अच्छे अंक

Last Updated:March 05, 2025, 19:01 IST
Rajasthan 12th Board Exam Biology Prepration Tips: एग्जाम के अंतिम समय में स्टूडेंट को बायोलॉजी सब्जेक्ट में अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए पढ़ाई के लिए एक्सपर्ट के एक खास फार्मूला को अपना सकते हैं. स्टूडेंट को ए…और पढ़ेंX
राजस्थान बोर्ड 12th एग्जाम 2025
हाइलाइट्स
बायोलॉजी में 30% पढ़ाई और 70% प्रैक्टिस करें.एनसीईआरटी बुक्स और नोट्स पर फोकस करें.लेबल डायग्राम और महत्वपूर्ण टॉपिक पर ध्यान दें.
करौली. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12th बोर्ड के एग्जाम 8 मार्च से शुरू होने वाले हैं. बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार इस बार साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी सब्जेक्ट का एग्जाम 18 मार्च को आयोजित किया जाएगा. ऐसे में साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट बायोलॉजी सब्जेक्ट के एग्जाम की अंतिम समय में कैसे तैयारी करें, इसके लिए लोकल 18 एक्सपर्ट से खास बातचीत की है और बायोलॉजी के एग्जाम में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कौन-कौन से टिप्स को स्टूडेंट को फॉलो करना है यह भी जाना है.
बेहतर तैयारी के लिए अपनाएं ये फॉर्मूला
एक्सपर्ट के अनुसार, एग्जाम के अंतिम समय में स्टूडेंट को बायोलॉजी में अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए पढ़ाई के लिए एक खास फार्मूला जरूर अपनाना चाहिए. वह फॉर्मूला 30 फीसदी पढ़ाई और 70 फीसदी प्रैक्टिस है. इसके अलावा स्टूडेंट को बायोलॉजी के डायग्राम और कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना चाहिए. करौली में बायोलॉजी के जाने-माने टीचर राधा वल्लभ शुक्ला बताते हैं कि बायोलॉजी सब्जेक्ट के सभी स्टूडेंट को एग्जाम के अंतिम समय में सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की साइट पर उपलब्ध बायोलॉजी के ब्लूप्रिंट को सबसे पहले अच्छी तरह से समझना है और उसकी स्टडी करनी है, क्योंकि इस ब्लूप्रिंट में ही बोर्ड एग्जाम का पैटर्न और परीक्षा की मार्किंग और प्रश्नों से संबंधित संबंधित सारी जानकारी रहती है.
सबसे ज्यादा NCERT पर करना है फोकस
बायोलॉजी सब्जेक्ट के अनुभवी टीचर आरवी शुक्ला ने बताया कि एग्जाम के अंतिम समय में स्टूडेंट को सबसे ज्यादा फोकस एनसीआरटी बुक्स और हैंड रिटर्न नोट्स पर ही करना चाहिए, क्योंकि, जिन स्टूडेंट की एनसीईआरटी बुक्स की हर लाइन पर अच्छी प्रैक्टिस रहती है उनका एग्जाम में कोई भी क्वेश्चन जल्दी से गलत नहीं होता है. एग्जाम के अंतिम समय में बायोलॉजी सब्जेक्ट के एग्जाम की अच्छे से तैयारी के लिए एक्सपर्ट ने स्टूडेंट के लिए एक आसान टिप्स भी दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि एग्जाम के अंतिम समय में स्टूडेंट को अपनी पढ़ाई के सालभर के तरीके को इस समय उल्टा करना है. जिसमें स्टूडेंट को एग्जाम के अंतिम समय में पढ़ाई 30 फीसदी और 70 फीसदी प्रैक्टिस एमसीक्यू क्वेश्चन और रिक्त स्थान वाले प्रश्नों की करनी है.
मोबाइल से दूर रहकर करें पढ़ाई
एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि बायोलॉजी में अच्छी स्कोरिंग के लिए स्टूडेंट को लेबल डायग्राम पर भी अच्छी तरह से फोकस करना है. क्योंकि इसी में डिस्क्रिप्टिव क्वेश्चन एग्जाम में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं. वहीं अंतिम समय में एग्जाम की अच्छी तैयारी के लिए बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर स्ट्रेस फ्री पढ़ाई करनी है और पर्याप्त मात्रा में कम से कम 6 घंटे की नींद भी अवश्य लेनी है. एक्सपर्ट के मुताबिक बायोलॉजी में अच्छी स्कोरिंग के लिए स्टूडेंट को एग्जाम के अंतिम समय में कुछ टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. जिनमें से हर साल बोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं.
इन टॉपिक पर करें अधिक फोकस
पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन (Sexual Reproduction in Flowering Plants)
मानव जनन (Human Reproduction)
मानव स्वास्थ्य एवं रोग (Human Health and Disease)
आनुवांशिकी के सिद्धांत (Principles of Genetics)
वंशागति का आण्विक आधार (Molecular Basis of Inheritance)
जैवप्रौद्योगिकी (Biotechnology
पारितंत्र (Ecosystem)
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 18:58 IST
homecareer
बायोलॉजी में इन सात टॉपिक पर करें ज्यादा फोकस, मिल जाएंगे बेहतर अंक