REET Exam : बच्चों को संभालते नजर आए पति, पत्नियों दे रहीं थी परीक्षा, झूला तक साथ में लेकर आए

Last Updated:February 27, 2025, 20:03 IST
REET Exam : पाली में रीट परीक्षा के दौरान पतियों ने अपनी पत्नियों का साथ निभाया, बच्चों की देखभाल की. परीक्षा में 94.05% उपस्थिति रही. कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश मिला, लेट होने पर एंट्री नहीं दी गई.X
सेंटर्स के बाहर पति बच्चे संभालते नजर आए
हाइलाइट्स
रीट परीक्षा में पतियों ने बच्चों की देखभाल की.पाली में 94.05% अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा.लेट होने पर अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिली.
पाली. पति को जीवन का हमसफर ऐसे ही नही कहा जाता हर परिस्थिति में पति अपनी पत्नी के साथ खड़ा रहता है. ऐसा ही एक नजारा पाली में उस वक्त देखने को मिला जब रीट की परीक्षा का समय था और कुछ महिलाएं ऐसी थी जिनके सामने यह परेशानी थी कि अगर वह परीक्षा देंगी तो उनके बच्चों को कौन संभालेगा? मगर इन महिलाओं के जीवन के हमसफर उनके पति ने बच्चों को संभालने का काम किया.
सेंटर्स के बाहर अपनी पत्नी का इंतजार करते पति बच्चो को संभालते हुए नजर आए. कुछ पति तो बच्चे रोए नही उनके लिए झूले तक की व्यवस्था भी करके आए ताकि उनको नींद ला सके. पाली में रीट परीक्षा इस दौरान पूरे राजस्थान भर में चर्चाओं में रही कि आखिर किस तरह पतियों ने अपनी पत्नियों की परेशानी को समझते हुए उनका साथ निभाया.
यह रहा अभ्यर्थियों का प्रतिशतपाली में रीट परीक्षा गुरुवार को दो पारियों में आयोजित हुई. जिसमें 10 हजार 172 अभ्यर्थियों में से 9 हजार 567 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. जिनका प्रतिशत 94.05 रहा. नकल का कोई मामला सामने नहीं आया.पहली पारी में 3 हजार 488 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3 हजार 188 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. उपस्थिति 91.66 प्रतिशत रही. वही दूसरी पारी में 6 हजार 694 अभ्यर्थियों में से 6 हजार 379 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. जिनकी उपस्थिति 95.29 प्रतिशत रही.
शादी के सात वचनों को निभाते नजर आए पतिरीट परीक्षा के दौरान कुछ महिलाओं के पतियों ने अपने विवाह के दौरान लिए गए सात वचनो में हर सुख और दुख में पत्नी का साथ निभाने के वचन को पूरा करते नजर आए. कुछ पति तो जहां हाथो में बच्चो को लेकर परीक्षा सेंटर के बाहर खडे नजर आए. तो वही पाली के बांगड़ कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर फालना निवासी लेक्चरर राहुल पंवार अपने 7 माह के बेटे अंश को झूला झुलाते नजर आए. उनसे जब पूछा गया तो उन्होने बताया कि पत्नी पूजा परीक्षा देने गई है, इसलिए वे बच्चे की देखभाल कर रहे है. ऐसे में समझा जा सकता है कि एक अनूठी तस्वीर पाली में देखने को मिली.
कडी जांच के बाद दिया प्रवेशपरीक्षा के दौरान जांच पडताल के चलते सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए गए. कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई. पहली बार बायोमेट्रिक के जरिए अभ्यर्थियों के फिंगर प्रिंट लिए गए. जिससे डमी अभ्यर्थी परीक्षा न दे सके. इसके साथ कई अभ्यर्थी बांगड़ स्कूल, बांगड़ कॉलेज, बालिया स्कूल और सुल्तान स्कूल परीक्षा केंद्र पर तय समय 9 बजे के बाद पहुंचे. ऐसे में कुछ मिनट की देरी से पहुंचने के बाद भी उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिली. बांगड़ स्कूल परीक्षा केंद्र के बाहर एक महिला अभ्यर्थी तो रोने लग गई. जिसे पुलिस अधिकारियों ने समझाईश की और घर भेजा.
अभ्यर्थी लेट हुए तो नही दी गई एंट्रीशहर के बालिया स्कूल परीक्षा केंद्र के बाहर भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. यहां भी तीन-चार अभ्यर्थी ऐसे थे, जो 9 बजे बाद पहुंचे. जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका और एंट्री नहीं दी. ऐसे में मायूस होकर उन्हें घर लौटना पड़ा. विकास कुमार ने बताया कि वह महज 3 मिनट लेट पहुंचा, ऐसे में एंट्री नहीं मिली. यहां रामदेव रोड क्षेत्र रहने वाली साधना भी एंट्री नहीं मिलने पर मायूस नजर आई. बोली कि पति की बाइक पंचर हो गई. ऐसे में लेट हो गई.
First Published :
February 27, 2025, 20:03 IST
homerajasthan
बच्चों को संभालते नजर आए पति, पत्नियों दे रहीं थी परीक्षा, झूला तक साथ लाएं