Rajasthan
ADR Report Big Revelation Rajasthan 157 MLA are Millionaires know Name of Poorest MLA | ADR रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, राजस्थान में मौजूदा 157 विधायक करोड़पति, जानें सबसे गरीब MLA का नाम

जयपुरPublished: Oct 20, 2023 05:38:22 pm
ADR Report Big Revelation : एडीआर की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा 199 विधायकों में से 157 विधायक करोड़पति है।
BJP – Congrees
Richest – Poorest MLA Name : रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और राजस्थान इलेक्शन वॉच की संयुक्त रिपोर्ट में बताया गया है कि 199 मौजूदा विधायकों में से 157 (79 प्रतिशत) करोड़पति हैं। कांग्रेस के 108 में से 88 (81 फीसदी) विधायक, भाजपा के 69 में से 54 (78 फीसदी) विधायक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन में से दो (67 प्रतिशत) विधायक, रालोद के 1 विधायक में से 1 और 14 निर्दलीय विधायकों में से 12 (86 प्रतिशत) ने एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है। मौजूदा विधानसभा में उदयपुर संसदीय क्षेत्र की एक सीट रिक्त है।