सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग ने मचाया तहलका

नई दिल्ली : सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. 30 मार्च 2025 को रिलीज हो रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर है, और टिकट की कीमतें भी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी हैं. लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिससे कई शहरों में पहले ही कई शोज हाउसफुल हो चुके हैं.
दिल्ली-एनसीआर में फिल्म की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए मल्टीप्लेक्स ने प्रीमियम टिकट्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. DLF मॉल, साकेत में वीआईपी टिकट की कीमत 800 रुपये तक पहुंच गई है. मॉल ऑफ इंडिया, नोएडा में सुबह के शो के लिए रिक्लाइनर सीट की कीमत 1000 रुपये है, जबकि शाम के शो के लिए ये 1400 रुपये तक पहुंच गई है.
मुंबई में भी दिखा ‘सिकंदर’ का क्रेज
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, माया नगरी मुंबई में भी ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शानदार प्रदर्शन कर रही है. प्लाजा सिनेमा, दादर में रिक्लाइनर सीट की कीमत 700 रुपये तक है. प्रीमियम मल्टीप्लेक्स जैसे ‘डायरेक्टर कट’ और ‘लक्स’ में टिकट की कीमतें 2200 रुपये तक पहुंच गई हैं. दिल्ली में भी इन मल्टीप्लेक्स की टिकट की कीमतें 1600 से 1900 रुपये के बीच हैं.
कई दर्शक इसे सलमान खान की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग का नतीजा मान रहे हैं, तो कुछ इस बात से चिंतित हैं कि इतनी महंगी टिकटों की वजह से कहीं दर्शक सिनेमाघरों से दूर न हो जाएं. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के कई शोज पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं, और अन्य शोज भी तेजी से बुक हो रहे हैं.
एडवांस बुकिंग ने मचाया तहलका
‘सिकंदर’ को मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे.
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 1,38,209 से ज्यादा टिकट्स बिक चुकी हैं, जिससे फिल्म की एडवांस बुकिंग से 4.03 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.
क्या ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर बनाएगी नया रिकॉर्ड?
फिल्म की एडवांस बुकिंग और टिकट की आसमान छूती कीमतें इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करेगी. क्या यs सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल होगी? जानने के लिए बने रहिए!