एडवांस हो गई राजस्थानी बहुएं, ठाट से रील बनाती दिखी बहु, पीछे रोटी बेल रहा था ससुर!

Last Updated:May 01, 2025, 11:37 IST
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया. इसमें घर की बहुओं को रील बनाते देखा गया. लेकिन लोगों का ध्यान पीछे रोटियां सेकते ससुर ने खींच लिया.
बुजुर्ग शख्स के काम करते और जवान महिलाओं का रील बनाता वीडियो हो रहा है वायरल (इमेज- फाइल फोटो)
एक समय था जब राजस्थान में महिलाओं का चेहरा उसके घरवाले के अलावा कोई और नहीं देख पाता था. उस दौर में घूंघट प्रथा थी और महिलाएं घर के अंदर भी अपना चेहरा घूंघट से ढंक कर रखती थीं. हालांकि, समय के साथ अब हालात काफी बदल गए हैं. अब राजस्थानी परिवारों में बाल विवाह, घूंघट प्रथा आदि में काफी कमी देखने को मिलने लगी है. सोशल मीडिया पर तो एक ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी भी होगी और आपकी हंसी भी छूट जाएगी.
वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है. इसमें दो महिलाएं राजस्थानी पोशाक में नजर आई. दोनों ने घाघरा पहन रखा था. एक महिला की गोद में बच्चा भी था. दोनों महिलाएं जमीन पर बैठकर रील बनवा रही थीं. दोनों ही अपने पहनावे से राजस्थान की नजर आ रही थी. लेकिन लोगों का ध्यान उनके पहनावे की जगह उनके पीछे खड़े शख्स ने खींच लिया. बताया जा रहा है कि ये दोनों घर की बहुएं थी और पीछे उनका ससुर रोटियां बेल रहा था.
आ गया घोर कलियुगवायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. महिलाएं घर के आंगन में रील बनाती नजर आई. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी फ्रेंडली थी. दोनों एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर पोज देती भी नजर आई. लेकिन लोगों का ध्यान पीछे खड़े शख्स ने खींच लिया. बुजुर्ग आदमी पीछे खड़ा होकर रोटियां बना रहा था. बीच में रोटियां बनाते शख्स ने दोनों महिलाओं की तरफ भी देखा. लेकिन दोनों आराम से वीडियो बनवाती रहीं.