पैरवी या धमकी? विधायक का ऑडियो वायरल, मास्टर से कहा- यहीं पर एसपी-कलेक्टर को नंगा करके पीटा!

Last Updated:December 10, 2025, 21:37 IST
Bharatpur MLA Viral Audio : भरतपुर में वैर विधायक बहादुर सिंह कोली का कथित वायरल ऑडियो बड़ा विवाद बन गया है, जिसमें उन्होंने एक प्रधानाचार्य से सख्त लहजे में बात की और पथेना गांव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस ऑडियो की पुष्टि खुद विधायक ने की है, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. गांव के लोग विधायक की टिप्पणी पर नाराज हैं और सफाई की मांग कर रहे हैं. शिक्षा विभाग जल्द शिकायत और ऑडियो के तथ्यगत पहलुओं की जांच शुरू कर सकता है.
दीपक पुरी/भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में वैर विधायक बहादुर सिंह कोली का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसने पूरे इलाके में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. इस ऑडियो में विधायक कोली एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य से बेहद सख्त लहजे में बात करते सुनाई दे रहे हैं और बातचीत के दौरान उन्होंने पथेना गांव को लेकर कई विवादित बातें भी कही हैं. वायरल ऑडियो में विधायक कहते हैं कि पथेना गांव बदमाशों का सबसे बड़ा गांव है और यह वही जगह है जहां कभी एसपी और कलेक्टर को नंगा करके पीटा गया था. इस टिप्पणी ने ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासनिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा कर दी हैं.
इस पूरे मामले की शुरुआत पथेना गांव की एक युवती की शिकायत से हुई. युवती वर्तमान में भूतोली गांव के स्कूल में पदस्थापित है और उसने आरोप लगाया है कि स्कूल के प्रधानाचार्य उसे परेशान करते हैं. युवती ने यह शिकायत सीधे विधायक बहादुर कोली से की, जिसके बाद विधायक ने प्रधानाचार्य को फोन किया. वायरल ऑडियो में विधायक प्रधानाचार्य से कहते हैं कि युवती बार-बार उन्हें परेशान किए जाने की शिकायत दे रही है और यदि प्रधानाचार्य ने ऐसा किया है तो यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बातचीत के दौरान कई बार विधायक की आवाज तेज होती है और वह कठोर शब्दों का उपयोग करते हैं, जिससे यह ऑडियो और अधिक विवादित हो गया है.
ऑडियो पर विधायक की पुष्टि और बढ़ता विवादसबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विधायक बहादुर सिंह कोली ने इस वायरल ऑडियो की पुष्टि खुद न्यूज18 से की है. उन्होंने साफ कहा कि ऑडियो उन्हीं का है. सोशल मीडिया पर फैले इस ऑडियो ने उनकी भाषा और पथेना गांव पर की गई टिप्पणी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.
गांव में सवाल, राजनीति में गरमाहटपथेना गांव के लोग विधायक की टिप्पणी से नाराज दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि किसी एक घटना के आधार पर पूरे गांव को बदनाम करना सरासर गलत है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि विधायक को गांव की छवि पर की गई टिप्पणी पर सफाई देनी चाहिए. वहीं राजनीतिक हलकों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या एक जनप्रतिनिधि को इस तरह सख्त और धमकी भरे लहजे में बात करनी चाहिए.
मामला अब प्रशासन की निगरानी मेंफिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बढ़ते विवाद को देखते हुए संभावना है कि विभाग युवती की शिकायत और प्रधानाचार्य के पक्ष की जांच शुरू कर सकता है. उधर, सोशल मीडिया पर ऑडियो को लेकर बहस तेज है और लोग जनप्रतिनिधियों की भाषा, जिम्मेदारी और गांवों की छवि को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
December 10, 2025, 21:28 IST
homeajab-gajab
विधायक का ऑडियो वायरल, मास्टर से कहा- यहीं पर एसपी-कलेक्टर को नंगा करके पीटा!


