Rajasthan
सर्दियों में दूध देने की क्षमता हो रही है प्रभावित? गाय-भैंस को खिलाएं ये आहार, बढ़ जाएगी उत्पादकता

सर्दियों में दूध देने की क्षमता हो रही है प्रभावित? गाय-भैंस को खिलाएं ये आहार
एनिमल हसबेंडरी टिप्स: सर्दियों में दौसा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गाय और भैंसों का दूध उत्पादन घटने की समस्या सामने आ रही है. पशु चिकित्सक जल सिंह मीणा के अनुसार, ठंड का सीधा असर पशुओं की सेहत, पानी कम पीना, आहार में कमी, धूप न मिलना और पाचन गड़बड़ी पर पड़ता है. उन्होंने गुनगुना पानी पिलाने, संतुलित आहार देने और पशुओं को रोजाना धूप में रखने की सलाह दी. साथ ही हल्दी, अजवाइन और गुड़ का घरेलू नुस्खा पाचन सुधारने में मदद करता है. सही देखभाल और प्रबंधन से सर्दियों में भी दूध उत्पादन स्थिर रखा जा सकता है.
homevideos
सर्दियों में दूध देने की क्षमता हो रही है प्रभावित? गाय-भैंस को खिलाएं ये आहार



