IRCTC का किफायती टूर पैकेज, गुजरात, राजस्थान और कश्मीर, जहां चाहो-वहां घूमो, मर्जी आपकी…

नई दिल्ली. ठंड के मौसम में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इससे अच्छा ऑफर आपको मिलने वाला नहीं है. आईआरसीटीसी ने गुजरात, राजस्थान और राजस्थान के लिए स्पेशल पैकेज लांच किया है. कश्मीर के पैकेज में माता वैष्णो देवी के दर्शन भी शामिल हैं. गुजरात, राजस्थान का पैकेज अगले साल यानी जनवरी 2026 का है और कश्मीर के लिए हर मंगलवार को ट्रेन चलेगी .
आईआरसीटी ने ये पैकेज भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के तहत लांच किए हैं. ये दोनों जनवरी 2026 में दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे. पहला ’गर्वी गुजरात टूर’ (09 रात-10 दिन) – 13 जनवरी 2026 से शुरू यात्रा में वडोदरा, चंपानेर-पावागढ़ (यूनेस्को स्थल), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, दीव, द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा सूर्य मंदिर, पाटन (रानी की वाव) और वडनगर शामिल हैं. इस पैकेज के तहत 1एसी के लिए 95,805 रुपये, 2एसी के लिए 88,230 रुपये, 3एसी के लिए 69,085 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाना होगा.
दूसरा पैकेज ‘पधारो राजस्थान’
यह पैकेज जयपुर (गुलाबी नगरी), जैसलमेर (सोने जैसी रेत) और जोधपुर (नीली नगरी) घुमाएगा. कीमत: 1एसी के लिए 67,900 रुपये, 2एसी के लिए 59,180 रुपये, 3एसी के लिए 52,480 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाना होगा. यह ट्रेन 24 जनवरी 2026 से चलेगी. पूरा पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा.
ये हैं खासियत
भारत गौरव डीलक्स ट्रेन में दो शानदार डाइनिंग रेस्तरां, आधुनिक रसोई, कोच में शावर, सेंसर युक्त वॉशरूम, फुट मसाजर, सीसीटीवी और हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड जैसी सुविधाएं हैं. ट्रेन में कुल 150 सीटें हैं. पैकेज की कीमत में ट्रेन यात्रा, 3 सितारा होटल में ठहरना, शुद्ध शाकाहारी भोजन, एसी गाड़ियों से घूमना-फिरना, ट्रैवल इंश्योरेंस और IRCTC टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं. दोनों पैकेज के लिए ट्रेन सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी. बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी. https://www.irctctourism.com/bharatgaurav पर ऑनलाइन की जा सकती है.
कश्मीर के लिए पैकेज
तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के ‘जन्नत-ए-कश्मीर विद वैष्णो देवी दर्शन’ 11 रात-12 दिन का पैकेज है. यह पैकेज खास तौर पर तीर्थयात्रियों के लिए बनाया गया है. यात्रा हावड़ा से शुरू होगी और आसनसोल, जसीडिह, किऊल, पटना तथा दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चढ़ने की सुविधा है. यात्रियों को हिमगिरि एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास की कन्फर्म सीट मिलेगी. इस पैकेज में श्रीनगर, पहलगाम और कटरा में होटल में ठहरना, भोजन और घूमने की व्यवस्था शामिल है. वैष्णो देवी दर्शन के साथ कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठाने का यह शानदार मौका है.



