AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया या अफगानिस्तान… कौन मारेगा बाजी, आज चैंपियंस ट्रॉफी की तीसरी सेमीफाइनल टीम होगी पक्की

Last Updated:February 28, 2025, 01:59 IST
Afghanistan vs Australia Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा.जो टीम इस मैच को जीतेगी वह चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. अफगानिस्तान के लिए यह मैच जीत…और पढ़ें
अफगानिस्तान या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम आज सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी.
हाइलाइट्स
अफगानिस्तान- ऑस्ट्रेलिया में रोचक जंग आज जो जीता उसे सेमीफाइनल का मिलेगा टिकट भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं
Afghanistan vs Australia Champions Trophy 2025 Semi Final Scenario: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में आज भिड़ने वाली है. दोनों टीमों के बीच यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला करो मरो की तरह है. उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इंग्लैंड के खिलाफ अफगान टीम ने जिस तरह से आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की, उससे साफ है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच कांटे का होगा. क्योंकि दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेंगी. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. आज इस मुकाबले से एक टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
अफगानिस्तान ने अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस जीत से अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. दोनों टीमें ग्रुप बी में हैं. जिसे ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा था. इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 अंक हैं. नेट रनरेट के आधार पर साउथ अफ्रीका (2.140) पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (0.475) दूसरे स्थान पर है. वहीं अफगानिस्तान 2 अंकों के साथ (-0.990) तीसरे नंबर पर है.
1 नहीं 3 ‘लड़ाई’…चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ने वाले हैं भारत- पाकिस्तान, कब और कहां होगी टक्कर
‘अफगान जलेबी..’ सेमीफाइनल की दहलीज पर अफगानिस्तान, खुशी से झूम उठे इरफान पठान, होटल के कमरे में करने लगे डांस
इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत से इस ग्रुप में समीकरण दिलचस्प हो गया है. अगर इस मैच को अफगानिस्तान जीत लेता है तो वह बिना किसी अगर मगर के सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगा. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में हारती है तो फिर भी वह सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहेगी. ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से अगर हार मिलती है तो फिर वह साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के पिरणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा.हालांकि इसके लिए उसे पहले तो साउथ अफ्रीका को हराना होगा.क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का नेटरन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है.इसलिए यहां उसे साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा नहीं तो दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड उसे बड़े अंतर से पराजित कर दे.
अगर ऑस्ट्रेलिया यहां अफगानिस्तान को हराने में सफल रहा तो फिर अफगानिस्तान का सफर टूर्नामेंट में यहीं पर खत्म हो जाएगा. फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. साउथ अफ्रीका की टीम की नजर भी अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पर होगा.प्रोटियाज टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा दे.इस सूरत में ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 28, 2025, 01:55 IST
homecricket
ऑस्ट्रेलिया या अफगानिस्तान… आज किसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट