अफगानिस्तान- ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश ने डाला खलल, नहीं निकला रिजल्ट तो फिर इस टीम को होगा फायदा, ये है पूरा समीकरण

Last Updated:February 28, 2025, 20:29 IST
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रूक गया है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में आमने सामने है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी…और पढ़ें
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश ने डाला खलल.
हाइलाइट्स
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश बनी बाधा मुकाबले में नहीं निकला रिजल्ट तो ऑस्ट्रेलिया को होगा फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिल जाएगा सेमीफाइनल का टिकट
नई दिल्ली. अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां मैच रोक दिया गया है. बारिश ने जब खलल डाला, उस समय ऑस्ट्रेलिया ने 274 रन के लक्ष्य को चेज करते हुए एक विकेट पर 109 रन बना लिए है. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए अभी 165 रन की दरकार है जबकि उसके 9 विकेट बचे हुए हैं. अगर बारिश की वजह से खेल आगे नहीं हो पाया तो उस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को फायदा होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी जबकि अफगानिस्तान की टीम को अपनी किस्मत जानने के लिए दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच का इंतजार करना होगा.
इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 अंक हैं. नेट रनरेट के आधार पर साउथ अफ्रीका (2.140) पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (0.475) दूसरे स्थान पर है. वहीं अफगानिस्तान 2 अंकों के साथ (-0.990) तीसरे नंबर पर है. अगर अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश में धुल जाता है तो फिर दोनों टीमों का एक एक अंक मिलेंगे.इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा जबकि अफगानिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे. इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका के भी 3 अंक हैं लेकिन उसका एक मैच अभी बाकी है. इस मुकाबले में सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक बारिश की संभावना 40-70 फीसदी के बीच रहने का अनुमान था. शाम के समय बारिश की संभावना लगभग 50 फीसदी थी.
रिजवान की कप्तानी पर लटकी तलवार… बाबर-अफरीदी सहित ये खिलाड़ी टीम से होंगे बाहर, एक्शन मोड में पीसीबी
इससे पहले, सेदिकुल्लाह अटल के 85 रन और अजमतुल्लाह उमरजइ के 67 रन की मदद से अफगानिस्तान ने ग्रुप बी के मैच में 273 रन बनाए. अटल ने धीमी शुरूआत के बाद पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई जबकि उमरजइ ने आखिर में आक्रामक पारी खेलकर अफगानिस्तान को 270 रन के पार पहुंचाया जबकि एक समय उसके आठ विकेट 235 रन पर गिर गए थे. उमरजइ ने 63 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और एक चौका लगाया. उन्होंने 49वें ओवर में नाथन एलिस को दो छक्के जड़े जिसमें मिडविकेट के ऊपर 102 मीटर का छक्का शामिल है. इसके बाद लांग आफ पर छक्का लगाया . इससे स्टार स्पिन आक्रमण वाली अफगानिस्तान टीम को एक अच्छा स्कोर मिल गया.
उमरजइ आखिरी ओवर में बेन ड्वारशुइस का शिकार हुए जिन्होंने आखिरी गेंद पर नूर अहमद को भी आउट करके नौ ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए. विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने 37 रन अतिरिक्त भी दिये जिसमें 17 वाइड गेंद शामिल हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली अफगानिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही और स्पेंसन जॉनसन ने रहमानुल्लाह गुरबाज को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में 177 रन बनाने वाले इब्राहिम जदरान 28 गेंद में 22 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार हुए. इसके बाद अटल ने पारी को संभाला और कुछ बेहतरीन कवर ड्राइव और फ्लिक लगाये .उन्हें कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के रूप में भरोसेमंद जोड़ीदार मिला और दोनों ने 68 रन की साझेदारी की. अटल ने मैक्सवेल को छक्का लगाकर वनडे में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया.
इसके बाद जम्पा को दो छक्के और लगाये लेकिन अपने पहले शतक से 15 रन से चूक गए. वह जॉनसन की गेंद पर शॉर्ट कवर में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. इस समय अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 159 रन था. इसके बाद शाहिदी भी (49 गेंद में 20 रन ) जल्दी आउट हो गए. राशिद खान के आउट होने के समय स्कोर आठ विकेट पर 235 रन था. उमरजइ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवरों में आक्रामक पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने के साथ 41 रन बनाने वाले उमरजइ ने साबित कर दिया कि उन्हें आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर क्यो चुना गया था. उन्होंने 54 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 1000 रन सबसे तेजी से पूरे करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे अफगान बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 31 पारियों में यह आंकड़ा छुआ जबकि जदरान ने 24, गुरबाज ने 27 और शाह ने भी 31 पारियों में एक हजार वनडे रन पूरे किए थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 28, 2025, 20:17 IST
homecricket
AFG- AFG मैच में बारिश ने डाला खलल, नहीं निकला रिजल्ट तो किसका होगा फायदा?