अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा, टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा, अगला मैच कब से?
नई दिल्ली. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे टी20 मैच में अच्छा खेल दिखााया. जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम ओवर में उन्होंने तीन गेंदों पर 7 रन बनाए और 2-1 से सीरीज़ अपने नाम की. आखिरी ओवर में नबी ने पहली गेंद पर चौका लगाया, उसके बाद दो और एक रन बनाए और रोमांचक मैच में 3 विकेट से जीत दिलाई.
नबी 24 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, अन्य ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई जिन्होंने दो विकेट लेने के बाद 34 रन बनाए. जिम्बाब्वे ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए और अफ़गानिस्तान ने तीन गेंद शेष रहते 128-7 रन बनाकर जिम्बाब्वे के खिलाफ़ लगातार छठी टी20 सीरीज जीत ली. अफगान कप्तान राशिद खान ने लगातार तीसरा टॉस जीता लेकिन पहले के मैचों में पहले बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी करने का विकल्प चुना.
टीम इंडिया से हुआ बाहर, अब शानदार प्रदर्शन कर टीम को फाइनल में पहुंचाया, कहा- अगर कप्तानी करने का…
मुश्किल में थी अफगानिस्तान की टीमखान ने अफगानिस्तान के लिए 27 रन देकर 4 विकेट लिए. सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने जिम्बाब्वे के लिए चार चौकों सहित 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. जवाब में अफगानिस्तान ने संघर्ष किया और 44 रन पर चार विकेट खो दिए, इससे पहले उमरजई और गुलबदीन नैब (22) के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी ने मेहमान टीम की तरफ संतुलन बना दिया.
मैच में एक भी छक्का नहीं लगाइसके बाद से मेहमान टीम जीत की प्रबल दावेदार दिख रही थी, लेकिन जब उमरजई को 13 गेंद शेष रहते सिकंदर रजा ने कैच एंड बोल्ड कर दिया, तो जिम्बाब्वे की टीम के लिए उम्मीद की किरण जगी. लेकिन नैब ने 18 गेंदों में तीन चौकों सहित अपनी पारी से उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा और कोई भी टीम छक्का नहीं लगा सकी जबकि जिम्बाब्वे ने 11 चौके लगाए. अब दोनों टीमें मंगलवार 17 दिसंबर से हरारे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. फिर बुलावायो में दो टेस्ट मैच खेलेगी.
Tags: Afghanistan Cricket, Mohammad Nabi, Rashid khan
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 23:43 IST