Dausa Ratna Award Show on 28th, artists including Salman Ali will showcase their talent Dausa city – News18 हिंदी

कालू राम जाट/दौसाः शहर में दौसा रत्न अवॉर्ड शो 28 अप्रैल को आयोजित होगा. एसीएल ग्रीन सिटी में विद्या विजन के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इसमें बॉलीवुड सिंगर सलमान अली के अलावा अमेरिका गॉट टैलेंट में धूम मचाने वाले और इंडिया गॉट टैलेंट के विजेता बेड-सालसा की जोड़ी, कॉमेडियन राज सोनी और टीवी कलाकार भानु प्रताप सिंह मंच पर अपनी कला का जलवा बिखरेंगे.
दौसा रत्न अवार्ड शो के लिए आकर्षक मंच तैयार कराकर बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाया जाएगा.कार्यक्रम संयोजक हैदर खान ने बताया कि फिल्मफेयर अवार्ड शो की तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान जिले की चुनिंदा शख्सियतों का सम्मान भी किया जाएगा. कार्यक्रम में निःशुल्क पास से ही प्रवेश दिया जाएगा. कॉस्टेबल प्रहलाद सिंह के परिवार को सम्मान के साथ आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
हेला ख्याल दंगल समिति
मीडिया प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवॉर्ड शो के लिए धौली मीणा और टीवी कलाकार आदविका के नाम की घोषणा की जा चुकी है.इन अलावा लालसोट की हेला ख्याल दंगल समिति को भी शामिल किया है. अभी कुछ और नामों पर मंथन चल रहा है. प्रभा सम्मानितों की अंतिम सूची जारी कर पोस्टर विमोचन किया जाएगा.
ये लोग उपस्थित रहें
इस दौरान आरपीएससी के पूर्व सदस्य पर विनोद बिहारी शर्मा, लायंस क्लब वोट अध्यक्ष मनोहरलाल गुप्ता, सर्व आ ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष ऋषभ को शर्मा, कर्मचारी संघ के भगवान वर्मा, स्वी रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रीतिपाल सिंह, मह कार्यक्रम सहसंयोजक शिरीष हरि वशिष्ठ, मोहसिन खान आदि सैन उपस्थित रहे.
.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 13:43 IST