Afghanistan squad for Asia cup 2022 under Mohammad Nabi captaincy | Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम, मोहम्मद नबी करेंगे नेतृत्व

Asia Cup 2022: भारत-पकिस्तान के मुकाबले, जानें कब और कहां होंगे
इसके अलावा टीम के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान से भी करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद होगी। राशिद खान गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम को जिताने का दम रखते हैं, ऐसा वह आईपीएल 2022 में दिखा चुके हैं। वही मोहम्मद नबी से कप्तानी के अलावा गेंद और बल्ले से भी अफगान टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। देखना लायक होगा के एशिया कप के शुरुआती मैच में अफगान टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है।
Asia Cup 2022
एशिया कप का पूरा शेड्यूल, जानें कहाँ और कब देख सकते हैं लाइव मैच अफगानिस्तान का एशिया कप स्क्वाड 2022:मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हसमुतल्लाह शाहीदी, हजारतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, समीउल्लाह शिनवरी, अफसर जजई, रहमनउल्लाह गुरबाज, अजमततुल्लाह ओमरजई, फजलहक फारूकी, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, राशिद खान
