Afghanistan Suicide Bobming: अफगानिस्तान में फिदायीन हमला, 3 की मौत | in Kandahar, Afghanistan Suicide Bombing, 3 killed

बैंक के बाहर सैलरी के लिए खड़े थे लोग
कंधार (Kandhar) में हुए इस हमले को लेकर कंधार प्रांत के सूचना एवं संस्कृति निदेशक इनामुल्लाह समांगनी ने बयान जारी किया कि अभी तक तो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये एक आत्मघाती हमला हुआ। जिसमें अफगानिस्तान के 3 नागरिक मारे गए हैं और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये हमला कंधार शहर में न्यू काबुल बैंक ब्रांच के बाहर सुबह करीब 8 बजे हुआ जब लोग बैंक में आने के लिए इकट्ठे हो रहे थे। लोगों के बीच ही जाकर हमलावर ने ये आत्मघाती विस्फोट (Suicide Bombing) कर दिया।
तालिबान का गढ़ है कंधार
समांगनी ने कहा कि यहां पर लोग अपना वेतन लेने के लिए आते थे। जो आज भी यहां पर आए हुए थे। न्य़ूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस के मुताबिक घटनास्थल पर अग्निशमनकर्मी और सुरक्षाकर्मी उस इलाके को साफ करने में लगे हुए थे, वहां पर चारों तरफ खून, कपड़ों और जूतों के टुकड़े बिखरे हुए थे।
यहां गौर करने वाली बात ये है कि कंधार में तालिबान (Taliban) के सर्वोच्च नेता हिबतुल्ला अखुंदज़ादा का घर भी है। बीते कई दशकों से कंधार तालिबान की गतिविधियों का गढ़ बना हुआ है। जो देश के राजनीतिक और रणनीतिक मायने में कापी अहम है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर की एयरस्ट्राइक
ये भी पढ़ें- एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान में 3 बच्चों और 5 महिलाओं की मौत