afghanistan to stop trade with pakistan | Mullah Abdul Ghani Baradar traders to find Pakistan alternative | पाकिस्तान से अफगानिस्तान का व्यापार बंद

काबुल: पाकिस्तान अपने कुकर्मों की वजह से चौतरफा घिर गया है. अब अफगानिस्तान ने शहबाज-मुनीर के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. अफगान मामलों के उप प्रधान मंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने अपने व्यापारियों को 3 महीने की डेडलाइन दे दी है. उन्होंने पाकिस्तान के साथ व्यापार के हर रास्ते बंद करने की शुरुआत कर दी है. बरादर ने पाकिस्तान की दवाइयों से लेकर ट्रेड रूट तक सबकुछ बंद करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने इस मामले में व्यापारियों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि जो भी इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उससे सारे सहयोग खत्म कर दिए जाएंगे.
बरादर की तगड़ी चेतावनी
उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ एक बैठक के दौरान, आर्थिक मामलों के उप प्रधान मंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने राष्ट्रीय व्यापार की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात की. बरादर ने इस दौरान चेतावनी जारी कर दी है. उन्होंने पाकिस्तान के साथ व्यापार के सारे रास्ते बंद करने की हिदायत देते हुए कहाहै कि इस नोटिस के बाद, यदि कोई पाकिस्तान के साथ व्यापार करना जारी रखता है, तो इस्लामिक अमीरात ऐसे व्यापारियों के साथ सहयोग नहीं करेगा और न ही उनकी बात सुनेगा.
बरादर इस बात पर जोर दिया कि व्यापारियों और उद्योगपतियों को पाकिस्तान पर निर्भर रहने के बजाय व्यापार के लिए वैकल्पिक मार्ग खोजने चाहिए.
Pakistan का विकल्प खोजेगा अफगानिस्तान
उन्होंने कहा, ‘सभी अफगान व्यापारियों और उद्योगपतियों को पाकिस्तान के बजाय दूसरे ऑप्शन की तरफ रुख करना चाहिए. पाकिस्तान के साथ व्यापार ने ना केवल हमारे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि बाजारों और आम जनता के लिए भी मुश्किलें पैदा की हैं. मैं सभी व्यापारियों से जल्द से जल्द आयात और निर्यात के लिए दूसरे विकल्प तलाशने का पुरजोर आग्रह करता हूं’.
बरादर पाकिस्तान से घटिया क्वालिटी की दवाए आयात करने पर भी व्यापारियों को जमकर लताड़ा है. उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए दवा आयातकों को 3 महीने का अल्टीमेटम दे दिया है. मंत्री कहा है कि ट्रेडर्स के पास खाते बंद करने और वहां के व्यावसायिक सौदों को समाप्त करने के लिए तीन महीने का समय है.
‘पाकिस्तान की घटिया दवाइयां बंद’
बरादर ने कहा, ‘हमारे स्वास्थ्य क्षेत्र की मुख्य समस्या पाकिस्तान से घटिया दवाओं का आयात है. मैं सभी दवा आयातकों से आग्रह करता हूं कि वो आपूर्ति के लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक तरीका खोजें. जिन लोगों के पाकिस्तान में अनुबंध या खरीद हैं, उन्हें अपने खाते निपटाने और अपना काम खत्म करने के लिए तीन महीने का समय दिया जाता है’.
उन्होंने आश्वासन दिया कि अफगानिस्तान के पास अब आयात और निर्यात के लिए वैकल्पिक व्यापार मार्गों मौजूद हैं और क्षेत्रीय देशों के साथ उसके आर्थिक संबंध अतीत की तुलना में काफी बढ़ गए हैं. मंत्री ने आगे कहा, ‘क्षेत्रीय और वैश्विक कनेक्टिविटी के लिए नए वैकल्पिक मार्ग स्थापित करने से लेकर तकनीकी और बुनियादी ढांचे को और भी बेहतरीन बनाने के लिए, अफगानिस्तान का इस्लामिक अमीरात लगातार काम कर रहा है’.
पाकिस्तान को भेजा संदेश
बरादर ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान को अक्सर राजनीतिक दबाव से निशाना बनाया जाता है, और व्यापार संबंधों और शरणार्थियों की दर्द का इस्तेमाल तर्कहीन राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है. उन्होंने जोर दिया कि व्यापार के मामले में सभी देश एक-दूसरे पर निर्भर हैं, इस तथ्य से कोई इनकार नहीं कर सकता.
आखिर में, उन्होंने पाकिस्तान को मैसेज देते हुए कहा है कि ‘अगर वो लोग फगानिस्तान के साथ व्यापार रास्तों को दोबारा खोलना चाहते हैं तो इस बार तगड़ी गारंटी देनी पडे़गी कि फिर से ऐसी स्थितियां पैदा नहीं होंगी, जिनकी वजह से व्यापार मार्ग फिर से बंद करने पड़ें’.



