कभी भारत को अपना ‘घर’ मानने वाले अफगानिस्तान ने किया किनारा, दूसरे देश से मिलाया हाथ, नोएडा की किरकरी से थे बिगड़े हालात

Last Updated:March 27, 2025, 15:27 IST
भारत को लंबे समय तक अपना ‘घर’ मानने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अब दूसरे देश से हाथ मिला लिया है. अब वह अपने घरेलू मैच भारत नहीं, दूसरे देश में खेलेगा.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अबूधाबी को अपना ‘दूसरा घर’ चुन लिया है.
नई दिल्ली. भारत को लंबे समय तक अपना ‘घर’ मानने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अब दूसरे देश से हाथ मिला लिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अबू धाबी क्रिकेट और स्पोर्ट्स हब (एडीसीएसएच) के साथ पांच साल का करार किया है. इसके तहत अब अफगानिस्तान अब अपनी होम सीरीज अबू धाबी में खेलेगी.
अफगानिस्तान में राजनीतिक स्थिति के कारण, एसीबी अपने देश में अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं कर सकता है. इसके चलते उसे द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी किसी और देश में करनी होती है. भारत भी लंबे समय तक अफगानिस्तान का होम बेस रहा है. इसके तहत अफगानिस्तान देहरादून, लखनऊ और ग्रेटर नोएडा में अपने होम मैच खेल चुका है. पिछले साल ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच बारिश के कारण रद हो गया था. इस मैच में बारिश के साथ-साथ स्टेडियम की बदइंतजामी ने मैच खराब किया था, जिससे दोनों टीमें नाराज थीं.
क्रिकबज के मुताबिक एसीबी और एडीसीएसएच का कॉन्ट्रैक्ट होने के बाद यह घोषणा की गई कि अबू धाबी (यूएई) अफगानिस्तान का होम बेस होगा. इसके तहत उसके सभी ट्रेनिंग कैंप, अफगानिस्तान ए और एज कैटेगरी टीमों के मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा, अफगानिस्तान के घरेलू द्विपक्षीय मैच और सीरीज भी यहीं खेले जाएंगे.
एसीबी के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने कहा, ‘एडीसीएसएच के साथ कॉन्ट्रैक्ट से हम खुश हैं. यह हमें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. अबू धाबी को हमारा दूसरा घर घोषित करना अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक और महत्वपूर्ण मोड़ है.’ एडीसीएसएच के मुख्य कार्यकारी मैट बाउचर ने कहा, ‘अबू धाबी क्रिकेट और स्पोर्ट्स हब अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए दूसरा घर प्रदान करने के लिए सम्मानित है. हमारी सुविधाओं ने पहले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का स्वागत किया है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले कुछ वर्षों में अफगानिस्तान की मेजबानी का आनंद लिया है. हमें खुशी है कि हम अबू धाबी को उनका दूसरा घर घोषित कर सकते हैं.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 15:27 IST
homecricket
भारत को ‘घर’ मानने वाले अफगानिस्तान ने किया किनारा, दूसरे देश से मिला लिया हाथ